विज्ञापन

Russia Top MBBS Colleges: मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये जगह है इंडियन स्टूडेंट्स की पहली पसंद, फीस भी बेहद कम

Russia Top MBBS Colleges: मेडिकल की पढ़ाई के लिए कई भारतीय छात्र विदेश जाना पसंद करते हैं. क्योंकि वहां फीस कम और ऑप्शन भी ज्यादा है.

Russia Top MBBS Colleges: मेडिकल की पढ़ाई के लिए ये जगह है इंडियन स्टूडेंट्स की पहली पसंद, फीस भी बेहद कम
फॉरेन से करें मेडिकल की पढ़ाई
Education Result
नई दिल्ली:

Medical Study From Foreign: छात्रों के लिए मेडिकल की पढ़ाई भारत में करना काफी मंहगा होता है. खासकर जब किसी प्राइवेट कॉलेज की बात हो तो एक आम घर के बच्चे तो मेडिकल की सोच भी नहीं सकते. मेडिकल की पढ़ाई के लिए कई भारतीय छात्र विदेश जाना पसंद करते हैं. क्योंकि वहां फीस कम और ऑप्शन भी ज्यादा है. मेडिकल की पढ़ाई जब विदेश से करनी हो तो रूस स्टूडेंट्स के जहन में जरूर आता है. क्योंकि यहां के कॉलेजों में फीस काफी कम है. इसलिए स्टूडेंट्स रूस जाकर मेडिकल की पढ़ाई करना पसंद करते हैं. अगर रूस जाकर अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपके लिए हम लेकर आए हैं रूस के कुछ बेस्ट कॉलेजों के नाम, जहां पर आप एडमिशन ले सकते हैं.

नेटवर्क 18 की ओर से जारी डेट का मुताबिक, हर साल 3000 भारतीय छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई करने रूस जाते हैं. रूस के मेडिकल कॉलेज में नीट यूजी के स्कोर से एडमिशन मिलता है. यानी नीट के कम स्कोर पर भी रूस के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन मिलता है. 

NEET UG 2025: रूस में बेस्ट MBBS कॉलेज और फीस

फर्स्ट मॉस्को स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी (Sechenov University)

ये कॉलेज रूस की सबसे पुरानी और प्रतिष्ठित मेडिकल यूनिवर्सिटी है, यहां पर अंग्रेजी में भी पढ़ाई की जाती है. यहां की फीस की बात करें तो लगभग 8,000-10,000 USD प्रति वर्ष (6.8-8.5 लाख INR) है. हालांकि थोड़ा-बहुत ज्यादा कम हो सकता है. 

कज़ान फेडरल यूनिवर्सिटी

कजान में स्थित कज़ान फेडरल यूनिवर्सिटी भी मेडिकल की पढ़ाई के लिए अच्छी है. 200 साल से अधिक पुराना संस्थान भारतीय छात्रों के बीच काफी फेमस है. फीस लगभग 4,500-6,000 USD प्रति वर्ष (3.8-5.1 लाख INR) है.  इस कॉलेज को ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

पावलोव फर्स्ट सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिट

सेंट पीटर्सबर्ग में स्थित पावलोव फर्स्ट सेंट पीटर्सबर्ग स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी इंडियन स्टूडेंट्स के बीच फेमस है. इस कॉलेज में उत्कृष्ट चिकित्सा प्रशिक्षण और आधुनिक सुविधाए मौजूद है. फीस लगभग 5,000-6,500 USD प्रति वर्ष (4.25-5.5 लाख INR) है. 

पिरोगोव रशियन नेशनल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी

पिरोगोव रशियन नेशनल रिसर्च मेडिकल यूनिवर्सिटी, मास्को में है. यहां की मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई काफी बेहतरीन है. रिसर्च प्रैक्टिकल और व्यवहारिक ट्रेनिंग ट्रेनिंग के लिए फेमस है. फीस लगभग 6,000-7,500 USD प्रति वर्ष (5.1-6.4 लाख INR) है. 

साइबेरियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी

साइबेरियन स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी, स्थान टॉम्स्क में मेडिकल, विशेषता किफायती फीस और अच्छी सुविधाएं अंग्रेजी माध्यम उपलब्ध है. फीस की बात करें लगभग 3,500-5,000 USD प्रति वर्ष (3-4.25 लाख INR) है. 

लोमोनोसोव मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी (मेडिकल फैकल्टी) मॉस्को में है. रूस की सबसे प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में से एक है. फीस लगभग 9,000-11,000 USD प्रति वर्ष (7.65-9.35 लाख INR) है. 

कुर्स्क स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी कुर्स्क में स्थित है. विशेषता भारतीय छात्रों के लिए विशेष रूप से लोकप्रिय पूर्ण अंग्रेजी में पढ़ाई की जाती है. फीस लगभग 4,000-5,500 USD प्रति वर्ष (3.4-4.7 लाख INR) है.  

अल्ताई स्टेट मेडिकल यूनिवर्सिटी बरनौल में है. यहां पर फीस भी काफी कम है और मेडिकल की पढ़ाई काफी बढ़िया है. यहां पर 600 से अधिक छात्र पढ़ते हैं.  
लगभग 3,000-4,500 USD प्रति वर्ष (2.55-3.8 लाख INR) है. अधिक जानकारी आपको वेबसाइट पर मिल सकती है.

ये भी पढ़ें-UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट 20 से 25 अप्रैल के बीच संभव, यहां चेक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: