राजस्थान 10वीं ओपन का रिजल्ट (Rajasthan RSOS 10th Result) जारी कर दिया गया है. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट (RSOS Class 10th Result) RSOS की आधिकारिक साइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. 10वीं की परीक्षाएं मार्च से मई 2019 तक आयोजित की गई थी. बता दें कि उम्मीदवार अपनी कॉपी की दोबारा जांच भी करा सकते हैं. इसके साथ ही वह रीटोटलिंग भी करा सकते हैं. बता दें, राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी. बोर्ड का उद्देश्य माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर निजी उम्मीदवारों को शिक्षा प्रदान करना है. बोर्ड हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है.
RSOS 10th Result 2019: एक क्लिक में करें चेक
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक की मदद से एक क्लिक में 10वीं का रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
RSOS 10th Result 2019
RSOS 10th Result 2019: इन स्टेप्स से करें चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए 10वीं के रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा
स्टेप 5: भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.
RSOS 10th Result 2019 Live Updates: जारी हुआ राजस्थान 10वीं ओपन का रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक
RSOS Result 2019 इन वेबसाइट्स पर चेक किया जा सकेगा.
-rsosapp.rajasthan.gov.in
-education.rajasthan.gov.in/rsos
-indiaresults.com
-Examresults.net
RSOS 12वीं का रिजल्ट कैसा रहा?
राजस्थान बोर्ड ने पिछले महीने 12वीं ओपन का रिजल्ट जारी किया था. बारहवीं कक्षा में 34.82% छात्र पास हुए थे. यह पिछले साल की तुलना में 1.17% ज्यादा था. लड़कों में पराक्रम सिंह शेखावत टॉपर रहे. इन्हें 87.2% अंक मिले थे वहीं लड़कियों में वीनस बिश्नोई ने टॉप किया था. इन्हें 81.8% अंक मिले थे. इस बार भी लड़कों के मुकाबले लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा था. 12वीं में कुल 39.63% लड़कियां पास हुई थीं वहीं 30.18% लड़के पास हुए थे.
राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड के बारे में
राजस्थान राज्य ओपन स्कूल बोर्ड (RSOS) की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी. बोर्ड का उद्देश्य माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर निजी उम्मीदवारों को शिक्षा प्रदान करना है. बोर्ड हर साल दो बार मार्च-अप्रैल और अक्टूबर-नवंबर में परीक्षा आयोजित करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं