RSOS Result 2019: राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर ने 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (RSOS 10th, 12th Result 2019) जारी कर दिया है. शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट की घोषणा की. स्टूडेंट्स अपना रिजल्ट rsosapp.rajasthan.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को रिजल्ट (RSOS Result) चेक करने के लिए अपना रोल नंबर सबमिट करना होगा. अक्टूबर-नवंबर में आयोजित हुई 12वीं की परीक्षा का रिजल्ट 46.01 फीसदी और 10वीं का रिजल्ट 53.69 फीसदी रहा है. 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है. 10वीं में लड़कियों का रिजल्ट 57.74 रहा तो लड़कों का रिजल्ट 50.83 फीसदी रहा है. वहीं, 12वीं में लड़कियों का रिजल्ट 48.29 फीसदी और लड़कों का रिजल्ट 43.73 फीसदी रहा है.
बता दें कि शिक्षा राज्य मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने रिजल्ट जारी करने के मौके पर कक्षा 10वीं एवं 12वीं की मार्च-मई 2019 की परीक्षा में सर्वोच्च अंक पाने वाले पुरूष वर्ग में क्रमशः त्रिभुवन शर्मा एवं पराक्रम सिंह शेखावत को एकलव्य तथा महिला वर्ग में मुस्कान प्रदीप अग्रवाल और वीनस बिश्नोई को मीरा पुरस्कार से सम्मानित किया है.
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.
Check RSOS Class 10th Result
Check RSOS Class 12th Result
RSOS 10th,12th Result 2019 ऐसे भी कर सकते हैं चेक
-राजस्थान ओपन स्कूल की ऑफिशियल वेबसाइट rsosapp.rajasthan.gov.in जाएं
-अब होम पेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- अब अपना रोल नंबर सबमिट करें.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- आप रिजल्ट का प्रिंट ले सकते हैं.
बता दें कि राजस्थान ओपन स्कूल साल में दो दसवीं और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन करता है. एक बार मार्च में और दूसरी बार अक्टूबर में इन परीक्षाओं का आयोजन किया जाता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं