RRB NTPC 2016 Results: सितंबर अंत तक आ सकते हैं नतीजे

RRB NTPC 2016 Results: सितंबर अंत तक आ सकते हैं नतीजे

रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) नॉन-टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी (NTPC) एग्जाम 2016 के नतीजे सितंबर अंत तक घोषित किए जा सकते हैं। इसके अलावा ऑन्सर-की को लेकर ऑब्जेक्शन उठाने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। मीडिया रिपोर्ट से ये जानकारी सामने आई है। 

कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ कर सकते हैं ये बेहतरीन पार्ट-टाइम जॉब

हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक भारतीय रेलवे के प्रवक्ता अनिल कुमार सक्सेना ने बताया है कि आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का रिजल्ट सितंबर अंतिम सप्ताह तक आ जाएगा। इसके अलावा ऑन्सर-की को लेकर ऑब्जेक्शन उठाने की अंतिम तिथि भी बढ़ा दी गई है। इससे पहले ऑब्जेक्शन करने की अंतिम तिथि 19 अगस्त थी।

जरूर पढ़ें, अगर आपके मन में भी है ये सवाल कि ग्रेजुएशन के बाद क्या करें...

आरआरबी एनटीपीसी एग्जाम 2016 के लिए करीब 93 लाख उम्मीदवारों ने अप्लाई किया था, जबकि 56 लाख परीक्षार्थियों ने एग्जाम दिया था। रिजल्ट संबंधी और ताजा अपडेट के लिए indianrailways.gov.in चेक करते रहे।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com