RRB Group D Result: रेलवे भर्ती बोर्ड (Railway Recruitment Board) ने आरआरबी ग्रुप डी रिजल्ट पर एक महत्वपूर्ण सूचना जारी की है. बोर्ड ने यह नोटिस रेलवे ग्रुप डी परीक्षा (Railway Group D exam) में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जारी किया है. उम्मीदवार आरआरबी अजमेर (RRB Ajmer)की आधिकारिक वेबसाइट rrbajmer.gov.in के माध्यम से आधिकारिक नोटिस देख सकते हैं. यह नोटिस रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट की गणना के संबंध में जारी की गई है. रेलवे बोर्ड ने बताया कि पर्सेंटाइल स्कोर की गणना कैसे की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड द्वारा जारी किए गए नोटिस के अनुसार, पर्सेंटाइल स्कोर के आधार पर मेरिट को अंतिम रूप देने के लिए जिन उम्मीदवारों ने विभिन्न श्रेणियों में पात्रता के लिए न्यूनतम प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. यूआर -40%, ईडब्ल्यूएस -40%, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) -30%, एससी - 30%, ST-30% पात्र होंगे. उम्मीदवारों की शॉर्टलिस्टिंग उनके द्वारा प्राप्त "Normalized Marks" के आधार पर की जाएगी.
रेलवे भर्ती बोर्ड ने ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन कई सत्रों में किया था. इसके लिए, न्यूनतम योग्यता अंक तय करने के साथ-साथ अंकों में वेटेज देने के उद्देश्य से प्रक्षेप के मानक गणितीय सूत्र का उपयोग करके "बेस शिफ्ट" में रॉ मार्क्स के प्रक्षेप द्वारा प्रत्येक उम्मीदवार के प्रतिशत अंक को "Normalized score" में बदला जाएगा. बेस शिफ्ट को सीबीटी की सभी सिफ्टों में औसत वाली शिफ्ट के रूप में परिभाषित किया गया है, इस शर्त के साथ ही इसकी वर्तमान उम्मीदवार गणना सभी शिफ्टों के औसत से 70 प्रतिशत या उससे अधिक होनी चाहिए.
SSC CHSL 2022: सीएचएसएल परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी, 4500 पदों पर होंगी भर्तियां
नोटिस में कहा गया है कि यदि दो शिफ्टों का "उच्चतम माध्य" समान है तो "उच्चतम व्यक्तिगत अंक" वाली शिफ्ट को "बेस शिफ्ट" माना जाएगा. यदि "उच्चतम माध्य" और "उच्चतम व्यक्तिगत अंक" दोनों समान हैं, तो "उच्चतम वर्तमान उम्मीदवार संख्या" वाली शिफ्ट को टाई को तोड़ने के लिए "बेस शिफ्ट" माना जाएगा.
बता दें कि रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे ग्रुप डी परीक्षा का आयोजन 17 अगस्त को किया था. यह परीक्षा 17 अगस्त 2022 से 25 अगस्त 2022 तक चली थी. परीक्षा के चार महीने बीत जाने के बाद उम्मीदवारों को रेलवे ग्रुप डी रिजल्ट का इंतजार है. इस परीक्षा के जरिए रेलवे गुप डी के 103769 पदों पर भर्तियां करेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं