RRB Group D Phase 3: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) ने आरआरबी ग्रुप डी फेज 3 कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) परीक्षा के लिए सारी तैयारी कर ली है. रिक्रूटमेंट बोर्ड आरआरबी ग्रुप डी फेज 3 परीक्षा का आयोजन 8 सितंबर से 19 सितंबर 2022 तक करने वाला है. आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, बोर्ड एग्जाम सिटी और डेट लिंक कल यानी 30 अगस्त 2022 को जारी करेगा. एग्जाम सिटी और डेट लिंक के एक बार जारी हो जाने के बाद उम्मीदवार इसे बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं. आरआरबी ने एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा, ''एग्जाम सिटी एंड डेट देखने के लिए लिंक को 30.08.2022 को 19:00 बजे तक लाइव कर दिया जाएगा और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ट्रैवल ऑथोरिटी को डाउनलोड करने के लिए लिंक को आरआरबी की आधिकारिक वेबसाइटों पर 01.09.2022 को 14:00 बजे तक लाइव किया जाएगा.''
एडमिट कार्ड कब जारी होंगे
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) के नोटिफिकेशन के अनुसार, ई-कॉल लेटर की डाउनलोडिंग एग्जाम सिटी और डेट इंटिमेशन लिंक में उल्लिखित परीक्षा तिथि से चार दिन पहले शुरू की जाएगी.
परीक्षा का आयोजन
आरआरबी ग्रुप डी फेज 3 परीक्षा देश के विभिन्न शहरों में चार (4) आरआरसी मतलब RRCs के ग्रुप के लिए आयोजित की जाएगी. परीक्षा आरआरसी: ईस्ट कोस्ट रेलवे (भुवनेश्वर), पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (गुवाहाटी), उत्तर रेलवे (नई दिल्ली), दक्षिण रेलवे (चेन्नई) में होगी.
परीक्षा हॉल में लेकर जाएं ये डॉक्यूमेंट्स
आरआरबी ग्रुप डी फेज 3 परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों का परीक्षा हॉल में प्रवेश से पहले उम्मीदवारों का आधार से जुड़ा बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण परीक्षा केंद्र में किया जाएगा. इसलिए, उम्मीदवारों को ई-कॉल लेटर के साथ अपना मूल आधार कार्ड लाना आवश्यक है.
RRB Group D Phase 3 exam city and date लिंकः डाउनलोड करने का तरीका देखें
1.रेलवे भर्ती बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rrbcdg.gov.in पर जाएं
2.फिर होमपेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जिसमें लिखा है, “आरआरबी ग्रुप डी फेज 3 परीक्षा शहर और तारीख लिंक।”
3.अब आवश्यक लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें.
4.ऐसा करने के साथ ही आपका आरआरबी ग्रुप डी चरण 3 एग्जाम शहर और डेट स्क्रीन पर दिखाई देगी.
Asia Cup : भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से धोया, हार्दिक पांड्या ने छक्का मारकर दिलाई जीत
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं