विज्ञापन

Rajasthan 9th, 11th Datesheet 2025: 24 अप्रैल से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड 9वीं, 11वीं की परीक्षाएं, ऐसे करें डाउनलोड

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 9वीं, 11वीं परीक्षा का टाइम-टेबल जारी कर दिया है. जारी शेड्यूल के मुताबिक, एग्जाम्स 24 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे.

Rajasthan  9th, 11th Datesheet 2025: 24 अप्रैल से शुरू होगी राजस्थान बोर्ड 9वीं, 11वीं की परीक्षाएं, ऐसे करें डाउनलोड
Education Result
नई दिल्ली:

Rajasthan Class 9th 11th Exam 2025 Dates: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने 9वीं, 11वीं परीक्षा की तारीखों की घोषणा कर दी गई है. स्टूडेंट्स अपने स्कूलों से या ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डेटशीट डाउनलोड कर सकते हैं. ये परीक्षाएं 24 अप्रैल से 8 मई 2025 तक आयोजित की जाएंगी. राज्य में पढ़ने वाले करीब 21 लाख छात्र और छात्राएं इसमें हिस्सा लेंगे. विषयवार परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित की जाएगी. पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9.30  बजे से होगी वहीं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा 1.15 से शाम 4.30 बजे तक होगी. इसी बीच प्रैक्टिकल परीक्षाएं भी 24 अप्रैल से 8 मई में ही कराई जाएगी. 9वीं की परीक्षाएं 5 मई को जबकि 11वीं की परीक्षाएं 8 मई को खत्म होंगी.

क्लास 9 परीक्षा की डेटशीट

24 अप्रैल 2025- दूसरी सूचना व प्रौद्योगिकी एवं अध्यवसाय

25 अप्रैल 2025- दूसरी राजस्थानी की शौर्य परंपरा

26 अप्रैल 2025-दूसरी अंग्रेजी

28 अप्रैल 2025-पहली विज्ञान

30 अप्रैल 2025-पहली हिंदी

01 मई 2025-पहली सामाजिक विज्ञान

02 मई 2025-पहली स्वास्थ्य शिक्षा

03 मई 2025-पहली पंजाबी / संस्कृत / उर्दू / सिंधी

05 मई 2025-पहली गणित

राजस्थान 11वीं की परीक्षा की डेटशीट

24 अप्रैल 2025-दूसरी आज़ादी के बाद का भारतीय इतिहास

25 अप्रैल 2025-दूसरी कृषि जीव विज्ञान/जीव विज्ञान / राजनीति विज्ञान /टंकण- अंग्रेजी

26 अप्रैल 2025-दूसरी अंग्रेज़ी अनिवार्य

28 अप्रैल 2025-पहली हिंदी

28 अप्रैल 2025-दूसरी अर्थशास्त्र

30 अप्रैल 2025-पहली हिन्दी साहित्य/उर्दू साहित्य/सिन्धी साहित्य/भौतिक विज्ञान/

लेखाशास्त्र/पंजाबी साहित्य/राजस्थानी साहित्य

7 30 अप्रैल 2025-दूसरी लोक प्रशासन

8 01 मई 2025-पहली कृषि रसायन / रसायन विज्ञान/व्यावसायिक अध्ययन / इतिहास

9 02 मई 2025-पहली होम साइंस

10 03 मई 2025-पहली ऐच्छिक गणित

 03 मई 2025-दूसरी भूगोल

05 मई 2025-पहली संस्कृत साहित्य / कृषि विज्ञान

05 मई 2025-दूसरी चित्रकला / टंकण- हिन्दी

06 मई 2025-पहली समाजशास्त्र

07 मई 2025-पहली कंप्यूटर साहित्य

08 मई 2025-पहली अंग्रेजी साहित्य

ये भी पढ़ें-Rajasthan Board Result: राजस्थान बोर्ड 12वीं का रिजल्ट इस दिन जारी होने की संभावना, पढ़ें यहां लेटेस्ट अपेडट
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: