राजस्थान बोर्ड जल्द ही 8वीं, 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं का रिजल्ट (RBSE Result 2019) जारी करेगा. 12वीं का रिजल्ट (RBSE 12th Result 2019) 15 से 20 मई के बीच जारी होने की संभावना है. जबकि 10वीं का रिजल्ट (RBSE 10th Result 2019) इस महीने के अंत या जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. वहीं 8वीं कक्षा का रिजल्ट (RBSE 8th Result 2019) जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है. बोर्ड द्वारा 8वीं, 10वीं, और 12वीं के रिजल्ट (RBSE Board Result 2019) की तारीख अभी घोषित नहीं की गई है. 8वीं, 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajresults.nic.in और rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किया जाएगा. 8वीं की परीक्षा में इस साल 11.5 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे. जबकि 10वीं में 11.2 लाख स्टूडेंट्स बैठे थे. वहीं 12वीं में करीब 10 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. 8वीं और 10वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी और 27 मार्च तक चली थी. वहीं 12वीं बोर्ड की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
RBSE 8th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स रिजल्ट चेक करने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट Rajresults.nic.in पर जाएं
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए RBSE Class 8 Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर डालें.
स्टेप 4: सबमिट बटन पर क्लिक करने के बाद अपना रिजल्ट देखें.
RBSE 10th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: स्टूडेंट्स वेबसाइट Rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए RBSE Class 10 Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं.
RBSE 12th Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: ऑफिशियल वेबसाइट Rajresults.nic.in पर जाना होगा.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए RBSE Class 12 Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अपना रोल नंबर सबमिट करें.
स्टेप 4: अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
राजस्थान बोर्ड के बारे में
माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (Board of Secondary Education, Rajasthan) राजस्थान, भारत में स्कूल स्तर की शिक्षा के लिए एक बोर्ड है. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान, राजस्थान सरकार का एक सरकारी अभिकरण है. बोर्ड राजस्थान राज्य में माध्यमिक शिक्षा के संवर्धन और विकास के लिए उत्तरदायी है. बोर्ड को 1957 में स्थापित किया गया था. बोर्ड का मुख्यालय अजमेर में स्थित है. राजस्थान माध्यमिक शिक्षा अधिनियम १९५७ के तहत बोर्ड का गठन किया गया था.
अन्य खबरें
MP Board Result 2019: मध्य प्रदेश बोर्ड 15 मई को जारी करेगा 10वीं और 12वीं का रिजल्ट, यूं कर पाएंगे चेक
PSEB 12th Result: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड में लड़कियों ने मारी बाज़ी, तीन छात्रों ने किया टॉप
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं