RBSE 12th Arts Result 2019: राजस्थान बोर्ड 12वीं आर्ट्स स्ट्रीम का रिजल्ट जारी कर दिया है. 12वीं आर्ट्स रिजल्ट कुल 88 फीसदी रहा है. इनमें छात्रों का प्रतिशत 85.41 फीसदी और छात्राओं का प्रतिशत 90.8 फीसदी रहा है. परीक्षा में लड़कियों ने फिर मारी बाजी है. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट चेक करने के लिए RBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. रिजल्ट rajeduboard.rajasthan.gov.in और rajresults.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. इसके अलावा RBSE 12th Arts Result 2019 स्टूडेंट्स प्राइवेट वेबसाइट indiaresults.com और examresults.net पर जाकर भी चेक कर सकते हैं. स्टूडेंट्स को अपना रिजल्ट (RBSE Result 2019) चेक करने के लिए रोल नंबर की जरूरत होगी. बता दें कि 12वीं की परीक्षा 7 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी. परीक्षा राज्य के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी. पिछले साल 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट 1 जून को जारी किया गया था. 12वीं आर्ट्स परीक्षा में कुल 88.89 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे. जबकि साइंस में 87.78 फीसदी और कॉमर्स में 91.93 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए थे.
RBSE 12th Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक
स्टूडेंट्स नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर अपना रिजल्ट चेक कर पाएंगे.
RBSE 12th Arts Result
RBSE Arts Result 2019 ऐसे भी करें चेक
स्टेप 1: 12वीं आर्ट्स का रिजल्ट देखने के लिए वेबसाइट Rajresults.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए Senior Secondary (Arts) - 2019 Result के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर भरकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: अब भविष्य के लिए अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट ले लें.
RBSE Arts Result 2019 इन वेबसाइट्स पर करें चेक
rajeduboard.rajasthan.gov.in
rajresults.nic.in
indiaresults.com
examresults.net
कैसा रहा राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और कॉमर्स का रिजल्ट
साइंस में कुल 92.88 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए. साइंस में 91.59 फीसदी लड़के और 95.86 लड़कियां पास हुई. वहीं, कॉमर्स में 91.46 फीसदी स्टूडेंट्स ने सफलता हासिल की. कॉमर्स में 89.40 फीसदी लड़के और 95.31 लड़कियां पास हुई. पिछली बार के मुकाबले रिजल्ट अच्छा रहा. साइंस में रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 94.54 फीसदी और प्राइवेट स्टूडेंट्स का 36.71 फीसदी रहा है. वहीं, कॉमर्स में रेगुलर स्टूडेंट्स का रिजल्ट 92.06 फीसदी और प्राइवेट स्टूडेंट्स का 44.72 फीसदी रहा है.
राजस्थान बोर्ड से संबंधित खबरें
RBSE 12th Arts Result 2019: जारी हुआ रिजल्ट, बिना इंटरनेट यूं करें चेक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं