विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

योग, आयुर्वेद, ज्योतिष, वास्तु पर दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान

योग, आयुर्वेद, ज्योतिष, वास्तु पर दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करेगा राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान
योग पर दो वर्षीय डिप्लोमा कोर्स शुरू करने की योजना
नयी दिल्ली: राष्ट्रीय संस्कृत संस्थान ने अगले अकादमिक सत्र से योग, आयुर्वेद, ज्योतिष और वास्तु विषयों के लिए दो साल के डिप्लोमा पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनायी है।

दिल्ली स्थित मानद विश्वविद्यालय अभी अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज  संचालित करता है। अधिकारियों ने बताया कि इस प्रकार के योग, आयुर्वेद, ज्योतिष और वास्तु जैसे विषयों की मांग को देखते हुये हम दो साल के डिप्लोमा कोर्स शुरू कर रहे हैं।

विश्वविद्यालय के कुलपति पी एन शास्त्री ने कहा कि यह पाठ्यक्रम अगले अकादमिक सत्र से शुरू किये जाएंगे। अभी इन पाठ्यक्रमों के ढांचे पर काम किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि मानव संसाधन विकास मंत्रालय संस्कृत सीखने पर ज्यादा जोर दे रहा है। संस्कृत के प्रोत्साहन संबंधी उपायों के लिए मंत्रालय ने एन गोपालस्वामी की अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया था। इस समिति ने कुछ दिन पहले ही अपनी संस्तुतियां दी हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com