RRB Group D Live Updates:
21 सितंबर 2018, 10:52 pm: RRB Group D Admit Card ऐसे करें डाउनलोड 20 सितंबर 2018, 4:45 pm:
20 सितंबर 2018, 3:48 pm: 21 और 20 तारीख को होने वाली कम्प्यूटर बेस्ड परीक्षा में मैथमेटिक्स, जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल साइंस और जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स से सवाल आएंगे.
RRB Fees Refund: रेलवे जल्द रिफंड करेगा उम्मीदवारों की आवेदन फीस, ऐसे कंफर्म करें अपनी बैंक डिटेल
20 सितंबर 2018, 3:16pm: 20 सितंबर 2018, 2:28 pm:20 सितंबर 2018, 1:43 pm: एग्जाम हॉल में मोबाइल, घड़ी, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, नोट पैड, नोट बुक और किताब आदि लेकर न जाएं.
RRB Group C Answey Key: जारी हुई आंसरी की, ऐसे दर्ज करें आपत्ति
20 सितंबर 2018, 1:07 pm: ग्रुप डी के पदों पर 1.90 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया था.
20 सितंबर 2018, 12:20 pm: रेलवे RRB Group D के पदों पर पहली बार कम्यूटर बेस्ड भर्ती परीक्षा आयोजित कर रहा है.
20 सितंबर 2018, 12:02 pm: जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 16 अक्टूबर के बाद है. वे परीक्षा की तिथि, केंद्र और शिफ्ट डिटेल 30 सितंबर को चेक कर पाएंगे.
20 सितंबर 2018, 11:33 am:
स्टेप 1:स्टेप 2:स्टेप 3: स्टेप 4: 20 सितंबर 2018, 11:15 am: 20 सितंबर 2018, 10:25 am: अन्य खबरेंVIDEO: प्राइम टाइम : बेरोज़गारी दूर करने को लेकर सरकार की नीति क्या?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं