12 भारतीय संस्थानों ने QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग में टॉप -100 पदों में एक स्थान प्राप्त किया है. वहीं भारत से तीन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ने टॉप-100 में जगह बनाई है, जिसमें IIT बॉम्बे सबसे टॉप पर है, बता दें, IIT बॉम्बे ने 49 स्थान हासिल किया है. IIT दिल्ली 54 वें स्थान पर है, और IIT मद्रास 94 वें स्थान पर है. वहीं MIT, USA ने शीर्ष स्थान पर बने रहना जारी रखा है.
सब्जेक्ट 2021 द्वारा QS वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग के अनावरण को संबोधित करते हुए, केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने प्रसन्नता व्यक्त की और वर्ष 2021 के लिए QS विषय रैंकिंग में शीर्ष 100 में स्थान हासिल करने पर 12 भारतीय संस्थानों को बधाई दी. शिक्षा मंत्री ने कहा: "पिछले कुछ वर्षों में सरकार द्वारा भारतीय उच्च शिक्षा में सुधार और सुधार पर निरंतर ध्यान केंद्रित करने के परिणामस्वरूप विश्व स्तर पर प्रशंसित और प्रतिष्ठित रैंकिंग जैसे भारतीय संस्थानों के प्रतिनिधित्व में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है."
The wait is over! The QS World University Rankings by Subject 2021 have finally landed. ???? Did your dream university make the list? https://t.co/wY5qbsngsT #QSWUR #SubjectRankings2021
— QS World University Rankings (@worlduniranking) March 3, 2021
उन्होंने कहा, "इन रैंकिंग और रेटिंग ने भारतीय संस्थानों के बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा दिया है, जो उन्हें वैश्विक उत्कृष्टता की ओर प्रेरित कर रहा है."
भारतीय विज्ञान संस्थान (IISc) को प्राकृतिक विज्ञान के लिए 92 वें स्थान पर रखा गया है, इसके बाद IIT बॉम्बे (114), IIT मद्रास (187), और IIT दिल्ली (210) का स्थान है. IIT मद्रास ने 30 वां और IIT गुवाहाटी ने पेट्रोलियम इंजीनियरिंग कोर्स के लिए 51 वां स्थान प्राप्त किया है। आईआईटी बॉम्बे और आईआईटी खड़गपुर ने खनिज और खनन इंजीनियरिंग के लिए विषय रैंकिंग में क्रमशः 41 वीं और 44 वीं रैंक हासिल की.
वेल्लोर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी फॉर इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग ने 251-300 बैंड में एक स्थान प्राप्त किया है. लाइफ साइंसेज एंड मेडिसिन श्रेणी में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) को 248 वां स्थान मिला है. जेएनयू को कला और मानविकी के लिए 159 वां स्थान दिया गया है, जिसके बाद दिल्ली विश्वविद्यालय 252 वें स्थान पर है.
दो भारतीय विश्वविद्यालयों-- IIM बैंगलोर (76 वें) और IIM अहमदाबाद (80 वें) को व्यापार और प्रबंधन के लिए शीर्ष -100 में स्थान दिया गया है. लॉ के लिए, ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी 76 वें स्थान पर है. बिरला इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस (बिट्स) ने फार्मेसी और फार्माकोलॉजी के लिए 151-200 बैंड में स्थान हासिल किया है. इसी श्रेणी में, जामिया हमदर्द 101-150 बैंड में गिर गया है, और मणिपाल उच्च शिक्षा अकादमी 151-200 बैंड में है. बिट्स ने 451-500 बैंड में गणित और 451-500 बैंड में बिजनेस एंड मैनेजमेंट स्टडीज के लिए भी स्थान दिया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं