विज्ञापन

QS World Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी, टॉप 50 में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे

QS World Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 की लिस्ट जारी कर दी गई है. इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिं में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे ने टॉप 50 में जगह बनाई है.

QS World Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग की लिस्ट जारी, टॉप 50 में IIT दिल्ली और IIT बॉम्बे
नई दिल्ली:

QS World Rankings 2025: क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025  (सब्जेक्ट्स) की लिस्ट जारी कर दी गई है. भारत की यूनिवर्सिटी, आईआईटी, आईआईएम सहित 9 शैक्षणिक संस्थानों ने अपनी जगह बनाई है. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) दिल्ली और IIT बॉम्बे ने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग के लिए टॉप 50 में अपनी जगह बनाई है. तीन आईआईटी, दो आईआईएम और JNU की रैंकिंग में पिछले साल के मुकाबले गिरावट देखने को मिली है.

आईएसएम धनबाद (ISM Dhanbad) ने ग्लोबल लेवल पर 20वीं रैंक हासिल की है और इससे इंजीनियरिंग (खनिज और खनन) भारत का हाय रैंक वाला विषय बन गया है. इस साल रैंकिंग में 122 नए संस्थान फर्स्ट टाइम शामिल हुए हैं. 

QS World Rankings 2025: यहां देखें लिस्ट 

47: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान दिल्ली

50: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान बॉम्बे (IITB)

78: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान खड़गपुर

84: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान मद्रास (IITM) चेन्नई

92: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (IITK)

136: भारतीय विज्ञान संस्थान, बैंगलोर

151-200: अन्ना विश्वविद्यालय, चेन्नई

151-200: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IITG)

151-200: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की (IITR)

151-200: वेल्लोर प्रौद्योगिकी संस्थान (VIT)

251-300: बिरला प्रौद्योगिकी एवं विज्ञान संस्थान, पिलानी

301-350: एसआरएम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संस्थान,
चेन्नई

401-450: चंडीगढ़ विश्वविद्यालय, मोहाली


 

ये भी पढ़ें-AIIMS INICET Registration: एम्स आईएनआई सीईटी जुलाई 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस लिंक से करें अप्लाई

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com