विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2021

Punjab SSSB: जुलाई में होगी स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए लिखित परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) ने स्कूल लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB) के अध्यक्ष रमन बहल ने बताया कि परीक्षा 18 जुलाई को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

Punjab SSSB: जुलाई में होगी स्कूल लाइब्रेरियन के पदों के लिए लिखित परीक्षा, पढ़ें डिटेल्स
नई दिल्ली:

पंजाब स्कूल शिक्षा विभाग (माध्यमिक शिक्षा) ने स्कूल लाइब्रेरियन की भर्ती के लिए ऑफलाइन परीक्षा आयोजित करने का फैसला किया है. अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (SSSB) के अध्यक्ष रमन बहल ने बताया कि परीक्षा 18 जुलाई को पेन-एंड-पेपर मोड में आयोजित की जाएगी.

बहल ने विस्तार से बताया कि 18 जुलाई को परीक्षा आयोजित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं. उन्होंने कहा कि लिखित परीक्षा के सफल उम्मीदवारों की काउंसलिंग में शैक्षिक दस्तावेजों की जांच के बाद, पात्र उम्मीदवारों के लिए नियुक्ति पत्र जारी करने के लिए विभाग को भेजी जाएगी.  

बहल ने कहा कि पंजाब सरकार की निष्पक्षता, पारदर्शिता और घर-घर रोजगार योजना की नीति का पालन करते हुए बोर्ड परीक्षा में जैमर, बायोमेट्रिक, वीडियोग्राफी आदि आधुनिक तकनीकी उपकरण लगाएगा और भर्ती पूरी तरह से मेरिट के आधार पर की जाएगी.

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने हाल ही में केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CET) के उम्मीदवारों के प्रमाणपत्रों के संबंध में एक स्पष्टीकरण जारी किया था.

TET स्कोर की वैधता को जीवन भर के लिए बढ़ाने के शिक्षा मंत्रालय के फैसले के बाद, बोर्ड ने पिछले वर्षों की परीक्षाओं के लिए कोई नया प्रमाण पत्र जारी नहीं करने का फैसला किया है.

केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने घोषणा की थी कि सरकार ने 2011 से पूर्वव्यापी प्रभाव से शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) योग्यता प्रमाण पत्र की वैधता अवधि को 7 वर्ष से बढ़ाकर जीवन भर करने का निर्णय लिया है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com