विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2018

पंजाब स्कूल बोर्ड ने रद्द किया 12वीं क्‍लास का गणित का पेपर

पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारी कोमल सिंह ने कहा कि बोर्ड ने कथित तौर पर पर्चा लीक होने की खबरों के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सीलबंद प्रश्नपत्रों को नहीं खोलने को कहा.

पंजाब स्कूल बोर्ड ने रद्द किया 12वीं क्‍लास का गणित का पेपर
Education Result
अमृतसर: पंजाब राज्य बोर्ड ने कथित तौर पर पर्चा लीक होने के बाद 12वीं कक्षा के गणित का पेपर रद्द कर दिया है. पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की अधिकारी कोमल सिंह ने कहा कि बोर्ड ने कथित तौर पर पर्चा लीक होने की खबरों के बाद जिला शिक्षा पदाधिकारियों को सीलबंद प्रश्नपत्रों को नहीं खोलने को कहा.
 
आईआईएम-आई के स्‍टूडेंटस को मिला 63.45 लाख का पैकेज
 
सिंह ने बताया कि परीक्षा दोपहर दो बजे से होनी थी लेकिन बोर्ड को लीक से जुड़ी सूचना दोपहर एक बजे मिल गई. इसके बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने पर उम्मीदवारों को पर्चा रद्द किये जाने से जुड़ी सूचना दे दी गई. अब 31 मार्च को उक्त विषय की परीक्षा होगी.
 
BPUT ने जारी किए इवन सेमेस्‍टर एग्‍जाम 2018 के एडमिट कार्ड
 
15 मार्च को एग्‍जाम से पहले वॉट्सऐप पर अकाउंट्स के पेपर की इमेज लीक होने लगी थीं. सीबीएसई ने पेपर लीक होने की खबरों से इनकार किया है बावजूद इसके दिल्‍ली सरकार ने मामले की जांच के आदेश दे दिए है. बोर्ड ने कहा, एग्‍जाम सेंटर में सभी पेपर्स सही पाए गए हैं.
 
करियर की और खबरों के लिए क्लिक करें
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: