विज्ञापन
This Article is From May 19, 2017

पंजाब में 12वीं क्‍लास का कंपार्टमेंट एग्‍जाम 23 जून को

पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पीएसईबी की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 जून को होगी. मंत्री ने एक बयान में कहा कि 63,000 छात्र किसी विषय में फेल हो गए और उन्हें कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया.

पंजाब में 12वीं क्‍लास का कंपार्टमेंट एग्‍जाम 23 जून को
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी पीएसईबी 12वीं कक्षा में किसी विषय में फेल होने वाले 63 हजार छात्रों के लिए 23 जून को फिर से परीक्षा आयोजित कराएगा. पंजाब की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने कहा कि पीएसईबी की 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट की परीक्षा 23 जून को होगी. मंत्री ने एक बयान में कहा कि 63,000 छात्र किसी विषय में फेल हो गए और उन्हें कंपार्टमेंट की श्रेणी में रखा गया.

उन्होंने कहा कि अगली कक्षाओं, कोर्स में दाखिला या नौकरी के लिए आवेदन करने जैसे तथ्यों पर विचार करने के बाद जल्दी फिर से परीक्षा आयोजित करने का निर्णय लिया गया.

मंत्री ने कहा कि इस परीक्षा के परिणाम 10 दिन के भीतर घोषित कर दिए जाएंगे.

चौधरी ने कहा कि पहले पीएसईबी केवल विज्ञान विषय के छात्रों के लिए पुन: परीक्षा आयोजित कराता था लेकिन अब यह 12वीं कक्षा के सभी विषयों के छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी.

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com