प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) आज वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) गुवाहाटी (IIT Guwahati) के दीक्षांत यानी कोनवोकेशन समारोह को संबोधित करेंगे. भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT गुवाहाटी) आज सुबह 11 बजे से ऑनलाइन ही कोनवोकेशन सेरेमनी शुरू करेगा. इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर 12 बजे छात्रों को संबोधित करेंगे.
प्रधानमंत्री कार्यालय से जारी एक बयान में कहा गया कि इस समारोह के दौरान 687 बी.टेक और 637 एम.टेक छात्रों सहित 1803 छात्रों को डिग्री प्रदान की जाएगी. कार्यक्रम में केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, शिक्षा राज्य मंत्री संजय धोत्रे और असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे.
Prime Minister to Address the Convocation of @IITGuwahati on Tuesday, 22nd September. https://t.co/F029K6tPtK
— PMO India (@PMOIndia) September 21, 2020
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के चलते आईआईटी गुवाहाटी ऑनलाइन ही कोनवोकेशन (IIT Guwahati Online Convocation) समारोह आयोजित कर रहा है. यह एक वर्चुअल रियलिटी बेस्ड कोनवोकेशन होगा, जिसमें छात्र ग्रेजुएट्स का अवतार लेकर ऑनलाइन समारोह को अनुभव कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं