
PNB Scam: एंटीगुआ वेस्ट इंडीज का एक द्वीप है.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पीएनबी स्कैम का आरोपी मेहुल चोकसी एंटीगुआ में छिपा बैठा है.
मेहुल ने कैरेबियाई देश का पासपोर्ट ले लिया है.
एंटीगुआ वेस्ट इंडीज का एक द्वीप है.
जानिए Antigua के बारे में 5 खास बातें
1. एंटीगुआ वेस्ट इंडीज का एक द्वीप है. इस मूल निवासियों द्वारा वालाडली या वाडाडली के रूप में भी जाना जाता है. एंटीगुआ की राजधानी St. John's है.
2. एंटीगुआ दुनिया के सबसे कम आबादी वाले देशों की लिस्ट में आता है. इसकी आबादी 80 हजार से ज्यादा है.
3. एंटीगुआ की अर्थव्यवस्था वहां के पर्यटन पर टिकी हुई है. घूमने के लिहाज से लोग इस द्वीप को बेहद पसंद करते हैं.
4. इस द्वीप के बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां कोई भी इन्फ्रास्ट्रक्चर और विकास में निवेश के जरिए पासपोर्ट और यहां की नागरिकता हासिल कर सकता है. कैरिबियन द्वीपसमूह के देशों के लिए अपने डिवेलपमेंट के लिए फंडिंग का यह एक तरीका है और यह प्रक्रिया सिर्फ कुछ महीनों में पूरी हो जाती है.
PNB स्कैम : एंटीगुआ पहुंचा भगोड़ा हीरा व्यापारी मेहुल चोकसी, स्थानीय पासपोर्ट भी मिला
5. एंटीगुआ के पासपोर्ट पर कोई भी 32 देशों की यात्रा कर सकता है. इसमें इंग्लैंड भी शामिल है. साथ ही यहां अगर कोई 5 साल में 5 दिन भी गुजारता है तो उसकी नागरिकता के लिए यह काफी है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं