प्रतीकात्मक चित्र
नई दिल्ली:
अगर आपमें दृढ़इच्छा शक्ति हो और आप किसी बाधा को पार करने का माद्दा रखते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है अहमद नवाज ने. वह पेशावर स्कूल में हुए आतंकवादी हमले में बुरी तरह घायल हो गया था. हमले में घायल होने के बाद नवाज कई महीनों तो आईसीयू में जिंदगी और मौत से लड़ता रहा. बावजूद इसके उसने पढ़ाई नहीं छोड़ी. अपनी दृढ़ इच्छा शक्ति की वजह से ही नवाज आज दुनिया भर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ रहे लोगों के लिए मिसाल बन गया है. इस घटना के तीन साल पूरे होने पर नवाज ने एक इमोशनल ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें: मुंबई के ऑटो रिक्शा चालक की बेटी सीए परीक्षा में टॉपर
नवाज ने लिखा कि आतंकवादियों ने हमारे स्कूल पर हमला कर मेरे 132 दोस्तों की हत्या की. वो (आतंकवादी) सोचते होंगे कि हम डर गए और आगे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखेंगे. लेकिन वह हमें नहीं डरा पाए. इस हमले ने मुझे डराने की जगह मुझे और ताकत दी कि मैं अपनी पढ़ाई को जुनून के साथ पूरा कर पाऊं. उनके इस ट्वीट को दुनिया भर से सराहा जा रहा है.
नवाज ने लोगों से अपील की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए हम डरे बगैर वो काम करें जिससे हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर हो. हमें बच्चों को शिक्षत करना जरूरी है.बैगर ऐसा किए हम अपने अंदर के डर को खत्म नहीं कर पाएंगे.
VIDEO: एक साथ 16 लोगों ने भरी सपनों की उड़ान
मेरे साथ जो हुआ मैं उससे डरा नहीं और मैने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
3 years ago today, the terrorists attacked our school & killed my brother Haris and my 132 friends & I was also shot. They thought it will discourageus us & will stop us from getting our education but they failed. It rather encouraged me to carry on my edu with even more passion! pic.twitter.com/jk3F5dYH92
— Ahmad Nawaz (@Ahmadnawazaps) December 16, 2017
यह भी पढ़ें: मुंबई के ऑटो रिक्शा चालक की बेटी सीए परीक्षा में टॉपर
नवाज ने लिखा कि आतंकवादियों ने हमारे स्कूल पर हमला कर मेरे 132 दोस्तों की हत्या की. वो (आतंकवादी) सोचते होंगे कि हम डर गए और आगे अपनी पढ़ाई जारी नहीं रखेंगे. लेकिन वह हमें नहीं डरा पाए. इस हमले ने मुझे डराने की जगह मुझे और ताकत दी कि मैं अपनी पढ़ाई को जुनून के साथ पूरा कर पाऊं. उनके इस ट्वीट को दुनिया भर से सराहा जा रहा है.
Awe, the entire nation will remain indebted to you & your martyred friends for your sublime courage, dash & heroism. If it wasn’t for the ultimate sacrifice of APS martyrs Pak would still be counting coffins every single day..Salute
— Shamama Abbasi (@shamama_abbasi) December 16, 2017
नवाज ने लोगों से अपील की है कि वह आतंकवाद के खिलाफ आवाज उठाएं. उन्होंने कहा कि हमें चाहिए हम डरे बगैर वो काम करें जिससे हमारे बच्चों का भविष्य बेहतर हो. हमें बच्चों को शिक्षत करना जरूरी है.बैगर ऐसा किए हम अपने अंदर के डर को खत्म नहीं कर पाएंगे.
VIDEO: एक साथ 16 लोगों ने भरी सपनों की उड़ान
मेरे साथ जो हुआ मैं उससे डरा नहीं और मैने अपनी पढ़ाई जारी रखी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं