विज्ञापन
This Article is From Jul 03, 2019

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी 150 वैश्विक युवा विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर

ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी (जेजीयू) भारत से एक मात्र निजी विश्वविद्यालय है, जिसे 150 युवा विश्वविद्यालयों की एक वैश्विक सूची में शीर्ष स्थान मिला है.

ओपी जिंदल यूनिवर्सिटी 150 वैश्विक युवा विश्वविद्यालयों में शीर्ष पर
ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी

ओपी जिंदल ग्लोबल युनिवर्सिटी (जेजीयू) भारत से एक मात्र निजी विश्वविद्यालय है, जिसे 150 युवा विश्वविद्यालयों की एक वैश्विक सूची में शीर्ष स्थान मिला है. यह सूची मंगलवार को यहां जारी की गई. क्यूएस यंग युनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में दुनिया की उन सभी युनिवर्सिटी को शामिल किया गया है, जिनकी उम्र 50 साल से कम है. जेजीयू सूची में एक मात्र विश्वविद्यालय है, जो खासतौर से समाज विज्ञान, कला और मानवकी पर ध्यान देता है.

2009 में स्थापित जेजीयू 1969 के बाद स्थापित 150 विश्वविद्यालयों में सबसे युवा है, जिन्हें सूची में शामिल किया गया है. जेजीयू के संस्थापक कुलाधिपति नवीन जिंदल ने कहा, "एक युवा, निजी, गैर लाभकारी और जनकल्याणकारी विश्वविद्यालय के रूप में जेजीयू आधुनिक बदलते वातावरण को अपनी रणनीतिक पहलों के जरिए तत्काल आत्मसात करने में सक्षम है और उसने इसका लाभ पूरी तरह उठाया है."

हरियाणा के सोनीपत में स्थित इस विश्वविद्यालय में 4,000 से अधिक विद्यार्थी है. विश्वविद्यालय अंडरग्रेजुएट, पोस्टग्रेजुएट और डॉक्टोरल विद्यार्थियों के लिए 17 कार्यक्रम संचालित करता है. सूची जारी किए जाने के मौके पर जेजीयू के संस्थापक कुलपति सी. राजकुमार ने कहा, "यह विश्वविद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है, जिसकी उम्र 10 साल से भी कम है."

जेजीयू विश्वविद्यालय अनुदान आयोग यूजीसी से मान्यताप्राप्त है और नेशनल एसेसमेंट एंड एक्रिडिशन काउंसिल (एनएएसी) से 'ए' ग्रेड प्राप्त है.

अन्य खबरें
DU Cut Off 2019: दिल्ली यूनिवर्सिटी के कॉलेजों ने जारी की दूसरी कट-ऑफ, यहां देखें
BSTC Result 2019: राजस्थान बीएसटीसी रिजल्ट यहां Direct Link से करें चेक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com