विज्ञापन
This Article is From Jul 11, 2019

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई जलवायु परिवर्तन विषय में मास्टर डिग्री

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी ने वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया के साथ संयुक्त रूप से पर्यावरण कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में मास्टर्स कार्यक्रम शुरू किया है.

ओपी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी में शुरू हुई जलवायु परिवर्तन विषय में मास्टर डिग्री
जेजीयू ने पर्यावरण कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में मास्टर्स कार्यक्रम शुरू किया है.
नई दिल्ली:

ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (JGU) ने बुधवार को कहा कि उन्होंने वर्ल्ड वाइल्डलाइफ फंड इंडिया के साथ संयुक्त रूप से पर्यावरण कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन में मास्टर्स कार्यक्रम शुरू किया है.  संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, एलएलएम कार्यक्रम 1 अगस्त से शुरू होगा. यह विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों और डब्ल्यूडब्ल्यूएफ के विशेषज्ञों द्वारा पढ़ाया जाएगा.

कोर्स में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण कानून और नीति, राष्ट्रीय पर्यावरण कानून और नीति के साथ ही विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) द्वारा अनिवार्य किए गए अन्य मुख्य पाठ्यक्रमों के साथ ऊर्जा कानून और जलवायु परिवर्तन के अनुकूलन जैसे तकनीकी पाठ्यक्रम भी शामिल हैं.

बयान में कहा गया, "यह कोर्स एक अंतर्राष्ट्रीय, और तुलनात्मक अनुमोदन पर जोर देता है, जिसमें अनुसंधान व कानूनों का अध्ययन किया जाता है. पाठ्यक्रम युवा वकीलों और कानूनी पेशेवरों को पर्यावरणीय कानून, ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन के क्षेत्र में एक प्रगतिशील और स्थायी भविष्य के लिए योगदान करने में मदद करेगा."

अन्य खबरें
यूपी के विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों के छात्रों को मिलेगा फ्री वाई-फाई
यूपी: यहां के शिक्षकों को सेल्फी लेकर लगानी होगी अटेंडेंस, वरना कटेगी सैलरी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com