UGC NET Result जल्द जारी कर दिया जाएगा. ऑफिशियल शेड्यूल के मुताबिक नेट दिसंबर परीक्षा का रिजल्ट (UGC NET Result 2019) 31 दिसंबर तक जारी किया जाएगा. उम्मीदवार अपना रिजल्ट (UGC NET Dec 2019 Result) एनटीए नेट की ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाकर चेक कर सकेंगे. उम्मीदवारों को अपना रिजल्ट (NTA UGC NET Result) चेक करने के लिए एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करनी होगी. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने 23 दिसंबर को परीक्षा की फाइनल आंसर-की जारी की थी. NTA ने नेट परीक्षा का आयोजन 2 से 6 दिसंबर तक किया था. यह परीक्षा 219 शहरों के 700 केंद्रों पर हुई थी. इस परीक्षा को 81 विषयों के लिए आयोजित किया गया था और परीक्षा में 10 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने भाग लिया था.
UGC NET Result 2019 ऐसे कर पाएंगे चेक
स्टेप 1: उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट ntanet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट के होमपेज पर दिए गए रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि सबमिट करें.
स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
स्टेप 5: रिजल्ट चेक करके आप इसका प्रिंट ले सकते हैं.
ऑनलाइन मिलेगा सर्टिफिकेट
एनटीए ने यूजीसी नेट पास करने वाले उम्मीदवारों के सर्टिफिकेट अब ऑनलाइन जारी करने शुरू कर दिए हैं. हाल ही में एनटीए ने यूजीसी नेट जून परीक्षा के सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए थे. इससे पहले परीक्षा पास करने वालों को उनके सर्टिफिकेट डाक द्वारा भेजे जाते थे. दिसंबर परीक्षा में जो उम्मीदवार पास होगे उनके सर्टिफिकेट वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार इस वेबसाइट पर जाकर अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं