NEET Result 2020: नीट OMR शीट पर आपत्ति उठाने का आज आखिरी दिन, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

NEET OMR Sheet 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने उम्मीदवारों को नीट 2020 OMR शीट पर आपत्ति उठाने का मौका दिया है.

NEET Result 2020: नीट OMR शीट पर आपत्ति उठाने का आज आखिरी दिन, जानिए कब जारी होगा रिजल्ट

NEET Result 2020: नीट OMR शीट पर आपत्ति उठाने का आज आखिरी दिन है.

नई दिल्ली:

NEET OMR Sheet 2020: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 5 अक्टूबर को आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.ac.in पर OMR शीट जारी की थी.  एनटीए ने उम्मीदवारों को नीट 2020 OMR शीट पर आपत्ति उठाने का मौका भी दिया है. नीट 2020 OMR शीट डाउनलोड करने और उसपर आपत्ति उठाने का आज आखिरी दिन है. उम्मीदवार नीट 2020 OMR शीट पर आज शाम 6 बजे तक ही आपत्ति उठा सकते हैं.  NEET OMR शीट को आधिकारिक वेबसाइट- ntaneet.nic.in से डाउनलोड किया जा सकता है. NEET 2020 OMR शीट उम्मीदवारों द्वारा अपने आवेदन नंबर और जन्म तिथि की मदद से डाउनलोड की जा सकती है.

NEET OMR Sheet 2020: ऐसे कर सकते हैं डाउनलोड
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nta.nic.in पर जाएं. 
- इसके बाद होम पेज पर ‘NEET 2020 OMR Sheet' पर क्लिक  करें. 
- अब नया पेज खुलने पर अपनी जानकारी जैसे- एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड डालें. 
- नीट 2020 OMR शीट आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी.  
- आप OMR शीट को डाउनलोड कर के आंसर की से अपने उत्तर चेक कर सकते हैं.  

नीट परीक्षा का रिजल्ट कब होगा जारी?

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

एनटीए नीट परीक्षा का रिजल्ट 12 अक्टूबर को जारी करेगा. बता दें कि देशभर में नीट की परीक्षा 13 सितंबर को 3,843 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. आधिकारिक डेटा के अनुसार इस साल नीट की परीक्षा में करीब 90 फीसदी छात्र शामिल हुए थे. नीट परीक्षा के लिए इस बार कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर किया था. बता दें कि इससे पहले एनटीए नीट 2020 के क्वेश्चन पेपर और और आंसर की जारी कर चुका है.