विज्ञापन
This Article is From Sep 10, 2020

NEET 2020: 13 सितंबर को होगी नीट परीक्षा, एग्जाम हॉल में ले जा सकेंगे ये चीजें

NEET Exam 2020:  जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 13 सितंबर को नीट परीक्षा आयोजित करेगी.

NEET 2020: 13 सितंबर को होगी नीट परीक्षा, एग्जाम हॉल में ले जा सकेंगे ये चीजें
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

NEET Exam 2020:  जेईई मेन परीक्षा आयोजित करने के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) 13 सितंबर को नीट परीक्षा (NEET Exam) आयोजित करेगी. इस परीक्षा के लिए करीब 15 लाख से अधिक छात्रों ने आवेदन किया है. कोरोनावायरस महामारी के चलते नीट परीक्षा को आयोजित करने के लिए एनटीए (NTA) कई एहतियाती कदम उठाएगी. नीट परीक्षा 2020 के लिए जारी हुए एडमिट कार्ड पर जरूरी निर्देश बताए गए हैं, जिनका परीक्षा के दिन उम्मीदवारों को पालन करना होगा. नीट परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा के दिन एग्जाम हॉल में कुछ ही चीजें ले जाने की इजाज़त होगी.

NEET Exam 2020: एग्जाम हॉल में ले जा सकेंगे ये चीजें
- परीक्षा केंद्रों में उम्मीदवारों को नीट 2020 एडमिट कार्ड ले जाना होगा और सेल्फ डिकलेरेशन देना होगा कि वो कोरोना पॉजिटिव नहीं है और न ही किसी कोरोना के मरीज़ के संपर्क में आए हैं.
- फोटोग्राफ ले जाना होगा (जो एप्लिकेशन फॉर्म में अपलोड किया हो).
- फोटो आईडी.
- उम्मीदवार अपने साथ हैंड सैनिटाइजर ले जा सकेंगे. 
- एग्जाम हॉल में उम्मीदवारों को अपने लिए सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल लाने की इज़ाजत होगी.
- मास्क और ग्लव्ज पहनान सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा. 

NEET 2020 Exam: इन दिशा-निर्देशों का रखें ध्यान

- कोरोनावायरस की वजह से परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग और सैनिटाइजेशन में अधिक समय लग सकता है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंच जाएं. 

- परीक्षा केंद्र में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को पहचान प्रमाण पत्र के साथ अपना नीट 2020 एडमिट कार्ड दिखाना होगा.

- परीक्षा केंद्रों के अंदर कोई अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं होगी. 

- उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों में प्रवेश करने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखना होगा. 

- परीक्षा पूरी होने के बाद उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड और ओएमआर शीट इनविजिलिटेर को सौंपनी होगी और केवल टेस्ट बुकलेट अपने साथ ले जाना होगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com