NEET 2022 Registration: एनटीए ने नीट 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन 

NEET 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नीट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है.

NEET 2022 Registration: एनटीए ने नीट 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई, अब 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन 

नीट 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ाई, 15 मई तक कर सकेंगे आवेदन 

नई दिल्ली:

NEET 2022 Registration: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेस टेस्ट-अंडरग्रेजुएट (नीट-यूजी) 2022 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि बढ़ा दी है. नीट 2022 के लिए आवेदन प्रक्रिया 15 मई 2022 तक बढ़ा दिया गया है. इससे पहले नीट (NEET) अंडरग्रेजुएट 2022 परीक्षा (NEET Undergraduate 2022 exam) के लिए पंजीकरण करने का अंतिम दिन 6 मई था. मेडिकल पढ़ाई करने वाले छात्र एनटीए नीट यूजी के आधिकारिक वेबसाइट neet.nta.nic.in.पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. 

एनटीए नीट 2022 परीक्षा 17 जुलाई को पेन और पेपर आधारित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाएगी. नीट प्रश्न पत्र में 200 प्रश्न होंगे और यह 200 मिनट की अवधि के लिए आयोजित किया जाएगा. नीट 2022 13 भाषाओं में आयोजित किया जाएगा. नीट ( NEET 2022) देश के लगभग 543 शहरों और देश के बाहर 14 शहरों में आयोजित किया जाएगा. नीट 2022 परीक्षा अंग्रेजी, हिंदी, असमिया, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मलयालम, मराठी, ओडिया, पंजाबी, तमिल, तेलुगु और उर्दू सहित 13 भाषाओं में आयोजित की जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस साल नीट यूजी 2022 के लिए आवेदन शुल्क में वृद्धि की गई है. सामान्य वर्ग के लिए पंजीकरण शुल्क को बढ़ाकर 1,600 रुपये कर दिया गया है जो पिछले साल 1,500 रुपये था. देश के बाहर के उम्मीदवारों को 8,500 रुपये का भुगतान करना होगा, जो पिछले साल 7,500 रुपये था. आरक्षित वर्ग, ईडब्ल्यूएस / ओबीसी- एनसीएल वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 1,500 रुपये और एससी / एसटी वर्ग के लिए 800 रुपये है.

ऐसे करें आवेदन

1. आधिकारिक वेबसाइट - neet.nta.nic.in पर जाएं.

2. "एनईईटी यूजी 2022 के लिए पंजीकरण" लिंक पर क्लिक करें. 

3. अपना पंजीकरण करें और नीट 2022 आवेदन पत्र भरें.

4. सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन पंजीकरण शुल्क का भुगतान करें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

5. डाउनलोड करें और एक प्रिंटआउट लें.