एसवीकेएम के नरसी मोनजी इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट स्टडीज (एनएमआईएमएस) के तमाम अंडरग्रेजुएट डिग्री और इंटीग्रेटिड डिग्री कोर्सेज में एडमिशन के लिए शनिवार व रविवार (13 व 14 मई, 2017) को NPAT 2017 परीक्षा आयोजित की जा रही है. एंट्रेंस एग्जाम एनएमआईएमएस के मुंबई, शिरपुर, बेंगलुरु और नवी मुंबई स्थिति कैंपसों में एडमिशन के लिए आयोजित किया जा रहा है.
इस परीक्षा के जरिए बीटेक, बीएससी इकोनॉमिक्स, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी फाइनेंस, बीबीए, बी डिजाइन में एडमिशन मिलता है. इसके अलावा 12वीं के बाद सीधा मास्टर डिग्री दिलाने वाले इंटीग्रेडिट कोर्स एमबीए टेक (बीटेक + एमबीए टेक) और एमबीए फार्मा टेक (बीफार्मा + एमबीए) में यह परीक्षा एंट्री दिलवाएगी.
कैंपस और कोर्स
- मुंबई स्थित कैंपस में सभी कोर्स उपलब्ध हैं.
- शिरपुर कैंपस में बीटेक, एमबीए (टेक) और एमबीए फार्मा टेक उपलब्ध हैं.
- बेंगलुरु कैंपस ऑफर - बीबीए, बीएससी, फाइनेंस और बीएसी इकोनॉमिक्स ऑफर कर रहा है.
- इंदौर कैंपस में बीबीए है.
- नवी मुंबई कैंपस में भी बीबीए है.
यह एंट्रेंस एग्जाम महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा राज्यों के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रहा है.
उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए http://www.npat.in/npat.php पर लॉग इन करें.
इस परीक्षा के जरिए बीटेक, बीएससी इकोनॉमिक्स, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी, बीकॉम (ऑनर्स), बीएससी फाइनेंस, बीबीए, बी डिजाइन में एडमिशन मिलता है. इसके अलावा 12वीं के बाद सीधा मास्टर डिग्री दिलाने वाले इंटीग्रेडिट कोर्स एमबीए टेक (बीटेक + एमबीए टेक) और एमबीए फार्मा टेक (बीफार्मा + एमबीए) में यह परीक्षा एंट्री दिलवाएगी.
कैंपस और कोर्स
- मुंबई स्थित कैंपस में सभी कोर्स उपलब्ध हैं.
- शिरपुर कैंपस में बीटेक, एमबीए (टेक) और एमबीए फार्मा टेक उपलब्ध हैं.
- बेंगलुरु कैंपस ऑफर - बीबीए, बीएससी, फाइनेंस और बीएसी इकोनॉमिक्स ऑफर कर रहा है.
- इंदौर कैंपस में बीबीए है.
- नवी मुंबई कैंपस में भी बीबीए है.
यह एंट्रेंस एग्जाम महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, तमिलनाडु, तेलंगाना, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, पश्चिम बंगाल, बिहार और ओडिशा राज्यों के विभिन्न शहरों में आयोजित हो रहा है.
उम्मीदवार और अधिक जानकारी के लिए http://www.npat.in/npat.php पर लॉग इन करें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं