
नई दिल्ली:
मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि देश के भीतर भूकंप अभियांत्रिकी (अर्थक्वेक इंजीनियरिंग) और अभिगणना भूकंप विज्ञान (कंप्यूटेशन सेस्मोलॉजी) में कोई अंडर ग्रेजुएट कोर्स संचालित नहीं हो रहा है, हालांकि कुछ चुनिंदा संस्थानों में स्नातकोत्तर स्तर पर इस दोनों विषयों को सिविल इंजीनियरिंग का हिस्सा बनाया गया है.
पांडेय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘भूकंप अभियांत्रिकी (अर्थक्वेक इंजीनियरिंग) और अभिगणना भूकंप विज्ञान (कंप्यूटेशन सेस्मोलॉजी) में कोई भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स नहीं है. कुछ संस्थानों में ये दोनों विषय स्नातकोत्तर स्तर पर सिविल इंजीनियरिंग का हिस्सा हैं.’
देश के जिन संस्थानों में स्नातकोत्तर स्तर पर इन दोनों विषयों को सिविल इंजीनियरिंग के कोर्स का हिस्सा बनाकर पढ़ाया जा रहा है उनमें आईआईटी-रूड़की, आईआईटी-खड़गपुर, जामिया मिलिया इस्लामिया और मुंबई विश्वविद्यालय प्रमुख हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
पांडेय ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा, ‘भूकंप अभियांत्रिकी (अर्थक्वेक इंजीनियरिंग) और अभिगणना भूकंप विज्ञान (कंप्यूटेशन सेस्मोलॉजी) में कोई भी अंडर ग्रेजुएट कोर्स नहीं है. कुछ संस्थानों में ये दोनों विषय स्नातकोत्तर स्तर पर सिविल इंजीनियरिंग का हिस्सा हैं.’
देश के जिन संस्थानों में स्नातकोत्तर स्तर पर इन दोनों विषयों को सिविल इंजीनियरिंग के कोर्स का हिस्सा बनाकर पढ़ाया जा रहा है उनमें आईआईटी-रूड़की, आईआईटी-खड़गपुर, जामिया मिलिया इस्लामिया और मुंबई विश्वविद्यालय प्रमुख हैं.
न्यूज एजेंसी भाषा से इनपुट
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं