ऐसी अफवाह फैल रही है, जिसमें कहा जा रहा है,केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कोरोना वायरस पॉजिटिव छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षाओं में बैठने का एक और मौका देगा. आपको बता दें, सीबीएसई ने इस खबर को फर्जी बताया है. CBSE प्रवक्ता ने इस पर कोई आधिकारिक घोषणा करने से इनकार कर दिया है. अधिकारी ने कहा, "ऐसा कुछ नहीं कहा गया है."
सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों ने पहले ही कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल परीक्षा आयोजित करना शुरू कर दिया है. हाल ही में, COVID-19 महामारी को देखते हुए, CBSE ने कक्षा 10वीं और 12वीं के छात्रों को प्रैक्टिकल और साथ ही थ्योरी परीक्षाओं के लिए अपने परीक्षा केंद्रों को बदलने की अनुमति दी है.
इससे पहले, CBSE ने बोर्ड परीक्षा 2021 के लिए तिथि पत्र को संशोधित किया था. CBSE अब कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 4 मई से 14 जून तक आयोजित करेगा. रिवाइज्ड तिथियों में फिजिक्स, अप्लाइड फिजिक्स के लिए परीक्षा की संशोधित तिथि सहित कई बदलाव शामिल हैं, जो अब कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए 8 जून 2021 को आयोजित किया जाएगा.
कक्षा 10 के लिए, गणित के पेपर को 21 मई से 2 जून तक स्थानांतरित कर दिया गया है. अन्य परीक्षाएं जैसे फ्रेंच, जर्मन, अरबी, संस्कृत, मलयालम, पंजाबी, रूसी और उर्दू के पेपर्स पुनर्निर्धारित की गए हैं,
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं