NMAT 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें किस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

NMAT 2022 का आयोजन देश के 73 शहरों में 76 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया www.mba.com पर शुरू हो गई है.

NMAT 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, जानें किस तारीख तक कर सकेंगे आवेदन

NMAT 2022 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू

नई दिल्ली:

NMAT 2022: ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) ने एनएमएटी 2022 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है. रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 1 अगस्त 2022 से शुरू कर दी गई है. इच्छुक उम्मीदवार www.mba.com पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते हैं. एनएमएटी 2022 (NMAT 2022) के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए. NMAT का आयोजन देश के 73 शहरों में 76 परीक्षा केंद्रों पर किया जाएगा. NMAT 2022 पंजीकरण प्रक्रिया (NMAT 2022 registration process) 10 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगी. NEET 2022: नीट में आएगा इतना स्कोर तभी मिलेगा सरकारी मेडिकल कॉलेज में दाखिला   

NMAT 2022: परीक्षा का पैर्टन

एनएमएटी परीक्षा (NMAT exam 2022) में तीन सेक्शन होंगे. पहले सेक्शन में लैंग्वेज सिक्ल से प्रश्न पूछे जाएंगे. वहीं दूसरे सेक्शन से क्वांटेटिव स्किल्स और तीसरे सेक्शन में लॉजिकल रीजनिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे. 

NMAT 2022 Registration: आवेदन कैसे करें

1.एनएमएटी 2022 की आधिकारिक वेबसाइट nmat.org पर जाएं.

2.इसके बाद पंजीकरण करें और आवेदन पत्र भरें.

3.स्कूल का चयन करें और एक फोटो एड करें. 

4. अब एनएमएटी रजिस्ट्रेशन फी (NMAT registration fee) का भुगतान करें.

5.इसके बाद आगे के संदर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकालें. 

ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) में दुनिया भर के लीडिंग ग्रेजुएट बिजनेस स्कूल शामिल हैं. जीएमएटी परीक्षा (GMAT exam) का आयोजन जीएमएसी द्वारा किया जाता है. इस साल NMAT 2022 में भाग लेने वाले संस्थानों की संख्या में वृद्धि हुई है. Bihar Board Dummy Admit card 2023: बिहार बोर्ड डमी एडमिट कार्ड पर नई अपडेट, इस तारीख तक एडमिट कार्ड में सुधार का मौका

NMAT 2022: नई संस्थाएं

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

हाल ही में ग्रेजुएट मैनेजमेंट एडमिशन काउंसिल (GMAC) स्कोर को स्वीकार करने वाले संस्थानों की लिस्ट में फ्लेम यूनिवर्सिटी (एमबीए, कम्युनिकेशन मैनेजमेंट में एमबीए), राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ, पंजाब (एमबीए) और एसपी जैन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड रिसर्च (Global Management Programme) को जोड़ा गया है.