NIOS On-Demand Exams: ऑन-डिमांड परीक्षा के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे भरें फॉर्म

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कोर्सेज के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 (ODE 2021) का आयोजन करेगा और इसके लिए आवेदन 1 मार्च, 2021 से कल से शुरू होगा.

NIOS On-Demand Exams: ऑन-डिमांड परीक्षा के लिए कल से शुरू होगी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, ऐसे भरें फॉर्म

नई दिल्ली:

नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक कोर्सेज के लिए ऑन-डिमांड परीक्षा 2021 (ODE 2021) का आयोजन करेगा और इसके लिए आवेदन 1 मार्च, 2021 से कल से शुरू होगा. परीक्षा NIOS मुख्यालय, NIOS क्षेत्रीय केंद्रों और देश भर के केन्द्रीय विद्यालयों में आयोजित की जाएगी.

जो उम्मीदवार NIOS ODE 2021 के लिए उपस्थित होना चाहते हैं, वे NIOS पोर्टल - nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर 1 मार्च से पंजीकरण कर सकेंगे.

बता दें, NIOS की ओर से ऑन-डिमांड परीक्षा के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार परीक्षाएं सप्ताह में चार दिन मंगलवार से शुक्रवार के बीच नोएडा में, क्षेत्रीय केंद्रों पर और सप्ताह में तीन दिन मंगलवार से गुरुवार तक आयोजित की जाएंगी. हालांकि, केंद्रीय विद्यालयों में, NIOS ODE 2021 एक मार्च से बुधवार और गुरुवार को सप्ताह में केवल दो दिन आयोजित किया जाएगा.

संस्थान ने पहले जनवरी-फरवरी 2021 सत्र के लिए माध्यमिक (कक्षा 10) और वरिष्ठ माध्यमिक (कक्षा 12) परीक्षा आयोजित की थी.

कैसे करें आवेदन

स्टेप 1-  सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  nios.ac.in और sdmis.nios.ac.in पर है.

स्टेप 2-"registration link" लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 3- मांगी गई जानकारी भरें और डॉक्यूमेंट्स भरें.

स्टेप 4- अब सबमिट बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com