NIOS Class 10th, 12th Date Sheet 2024: नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ ओपन स्कूलिंग (NIOS) ने एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा डेटशीट 2024 जारी कर दी है. ओपन बोर्ड ने सितंबर सत्र के लिए एनआईओएस कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं प्रैक्टिकल परीक्षा डेटशीट जारी की है. जो छात्र एनआईओएस 10वीं, 12वीं परीक्षा शामिल होंगे, वे आधिकारिक वेबसाइट nios.ac.in से एनआईओएस प्रैक्टिकल परीक्षा डेटशीट 2025 डाउनलोड कर सकते हैं. टाइम टेबल के अनुसार सितंबर सत्र के लिए एनआईओएस परीक्षाएं 20 सितंबर से शुरू होंगी और 7 अक्टूबर 2024 तक चलेंगी.
एनआईओएस द्वारा 10वीं और 12वीं परीक्षा का आयोजन साल में दो बार किया जाता है. एक बार बोर्ड परीक्षा मार्च-अप्रैल और दूसरी बार सितंबर-अक्टूबर में आयोजित की जाती है. ओपन बोर्ड ने सितंबर सत्र 2024 के लिए एनआईओएस कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा तिथियां घोषित की हैं.
एनआईओएस कक्षा 10वीं,12वीं एग्जाम डेट 2024
सितंबर सत्र के लिए एनआईओएस परीक्षा डेटशीट 2024 प्रैक्टिकल परीक्षाओं के लिए जारी की है. उम्मीद है कि बोर्ड जल्द ही थ्योरी परीक्षाओं के लिए एनआईओएस परीक्षा डेटशीट 2024 आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा. हर साल लाखों बच्चे एनआईओएस बोर्ड की दसवीं, बारहवीं की बोर्ड परीक्षा में भाग लेते हैं. कई बार जेईई और नीट जैसी एंट्रेस एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्र भी बोर्ड परीक्षाओं के लिए एनआईओएस बोर्ड का चुनाव करते हैं.
Teacher's Day 2024: जानिए, 5 सितंबर को ही क्यों मनाया जाता है शिक्षक दिवस? क्या है इस बार की थीम
एनआईओएस कक्षा 10वीं डेटशीट 2024 (NIOS Class 10th Date Sheet 2024)
20 से 23 सितंबर 2024- विज्ञान और प्रौद्योगिकी/ गृह विज्ञान/ कर्नाटक संगीत/ लोक कला
24 से 27 सितंबर 2024-पेंटिंग/ गणित/ हिंदुस्तानी संगीत/ डेटा एंट्री ऑपरेशन/ नाट्यकला
28 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024- कटिंग और टेलरिंग/ ड्रेस मेकिंग/ ब्यूटी कल्चर और हेयर केयर/ भारतीय कढ़ाई में सर्टिफिकेट/ ब्यूटी थेरेपी
3 से 7 अक्टूबर 2024- हेयर केयर और स्टाइलिंग/ हाथ और पैर की देखभाल/ बेकरी और कन्फेक्शनरी/ डेस्क टॉप पब्लिशिंग में सर्टिफिकेट/ भारतीय सांकेतिक भाषा
एनआईओएस कक्षा 12वीं डेटशीट 2024 (NIOS Class 12th Date Sheet 2024)
20 से 23 सितंबर 2024- गृह विज्ञान/जीव विज्ञान/भूगोल/चित्रकला/कंप्यूटर विज्ञान/मास कम्युनिकेशन/प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा
24 से 27 सितंबर 2024- रसायन विज्ञान/भौतिकी/पर्यावरण विज्ञान/शारीरिक शिक्षा एवं योग/तिथि प्रविष्टि संचालन/पुस्तकालय एवं सूचना विज्ञान/नाट्यकला
28 सितंबर से 1 अक्टूबर 2024- हाउस कीपिंग/कैटरिंग प्रबंधन/खाद्य प्रसंस्करण/होटल फ्रंट ऑफिस संचालन/फलों एवं सब्जियों का संरक्षण/वेब डिजाइनिंग एवं विकास
3 से 7 अक्टूबर 2024- कंप्यूटर एवं कार्यालय अनुप्रयोग/डेटा प्रविष्टि संचालन/वेब विकास/आईटी अनिवार्यताएं: पीसी हार्डवेयर एवं सॉफ्टवेयर/सीआरएम घरेलू आवाज/कंप्यूटर हार्डवेयर असेंबली एवं रखरखाव/योग सहायक
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं