विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2016

न्यूजीलैंड ने भारतीय छात्रों के लिए वीजा नियमों को बनाया आसान

न्यूजीलैंड ने भारतीय छात्रों के लिए वीजा  नियमों को बनाया आसान
Education Result
पुणे: भारत न्यूजीलैंड में अंतरराष्ट्रीय छात्रों का दूसरा बड़ा स्रोत बनकर उभरा है। वहां विश्वविद्यालय इंडस्ट्री की मांग के मुताबिक ग्रेजुएट्स और प्रोफेशनल्स तैयार कर रहे हैं।

एजुकेशन न्यूजीलैंड के क्षेत्रीय निदेशक (भारत) जॉन लैक्सन ने कहा कि आव्रजन और वीजा औपचारिकताओं को निर्बाध बनाया गया है ताकि न्यूजीलैंड को संभावित भारतीय छात्रों के लिए शिक्षा गंतव्य बनाया जा सके। इसमें साइबर सुरक्षा, खेल प्रबंधन, एनिमेशन विज्ञान और आतिथ्य जैसे विशेष पाठ्यक्रम शामिल हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘एमिग्रेशन न्यूजीलैंड (आईएनजेड) ने हाल में न्यू पाथवे छात्र वीजा शुरू किया है जो अधिक निर्बाध अध्ययन अनुभव की अनुमति देता है। छात्र चुने हुए शिक्षा प्रदाता के साथ एक ही वीजा पर तीन लगातार पाठ्यक्रमों में अध्ययन कर सकते हैं। वह वीजा पांच साल तक वैध रहेगा।

उन्होंने कहा, ‘‘इससे पहले किसी छात्र को आवेदन करने के लिए तीन अलग-अलग वीजा की आवश्यकता होती थी।’’

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
न्यूजीलैंड, भारतीय छात्र, वीजा नियम, New Zealand, Indian Students, Visa Formalities