विज्ञापन

NEET Passing Marks: MBBS के लिए 720 में चाहिए इतने नंबर, इस बार अलग होने वाला है एग्जाम पैर्टन

NEET UG परीक्षा पैटर्न 2025 में बदलाव करते हुए, परीक्षा के सेक्शन बी से ऑप्शनल सवाल हटा दिए हैं. जानिए पासिंग मार्क्स कितना है?

NEET Passing Marks: MBBS के लिए 720 में चाहिए इतने नंबर, इस बार अलग होने वाला है एग्जाम पैर्टन
MBBS उम्मीदवारों के लिए 720 में चाहिए इतने नंबर
नई दिल्ली:

NEET Passing Marks: राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) की ओर से आयोजित होने वाली नीट की परीक्षा 4 मई को होगी. स्टूडेंट्स अपनी तैयारी में लगे हैं. परीक्षा पेन-पेपर मोड में होगी. पिछले साल की नीट परीक्षा में काफी बवाल हुआ था. इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने परीक्षा पैटर्न में बदलाव किया है. एनटीए ने साफ किया कि NEET UG 2025 के नंबर बैचलर ऑफ डेंटल स्टडीज (BDS) और बैचलर ऑफ वेटरनरी साइंस एंड एनिमल हसबेंडरी (BVSc और AH) कोर्सेस पर भी लागू होंगे. 

क्या हुआ है बदलाव

NEET UG परीक्षा पैटर्न 2025 में बदलाव करते हुए, परीक्षा के सेक्शन बी से ऑप्शनल सवाल हटा दिए हैं. अब, NEET UG 2025 प्रश्न पत्र में 180 बहुविकल्पीय प्रश्न होंगे. इसके अनुसार, NEET UG प्रश्न पत्र 2025 में फिजिक्स और केमेस्ट्री सेक्शन में 45-45 प्रश्न होंगे, जबकि बायोलॉजी सेक्शन में 90 प्रश्न होंगे. प्रत्येक अनुभाग 180 नंबरों का होगा और इस प्रकार इस साल भी परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की जाएगी.

NEET UG 2025 मार्किंग स्कीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. उम्मीदवारों को अभी भी प्रत्येक सही आंसर के लिए चार नंबर दिए जाएंगे और एक प्रश्न का गलत उत्तर देने पर एक नंबर काटा जाएगा. बिना प्रयास किए गए प्रश्नों के लिए कोई नंबर नहीं दिया जाएगा.

कैटगरी वाइज पास होने के लिए चाहिए इतने नंबर

NEET पासिंग मार्क्स के अनुसार, सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को परीक्षा में 50वां प्रतिशत नंबर लाना जरूरी है. अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) के लिए, योग्यता अंक 40वां प्रतिशत हैं जबकि शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों को 45वां प्रतिशत नंबर लाने की जरूरत है. NEET UG योग्यता नंबर मूल रूप से NEET UG कट-ऑफ हैं, जिनकी घोषणा NEET UG परिणामों की घोषणा के बाद की जाएगी. पिछले साल, NEET परीक्षा पास करने के लिए सामान्य वर्ग के लिए 720-137 और SC, ST और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) उम्मीदवारों के लिए 136-107 थे.

ये भी पढ़ें-JEE Main 2025 एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पर लेटेस्ट अपडेट, Download Link जल्द
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: