विज्ञापन
This Article is From Jan 06, 2020

NEET UG 2020: नीट यूजी परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन

NEET UG 2020 Registration: नीट परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया समाप्त हो रही है. इच्छुक स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.

NEET UG 2020: नीट यूजी परीक्षा के लिए आज है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख, ऐसे करें आवेदन
NEET UG Exam: नीट 2020 परीक्षा 3 मई को आयोजित की जाएगी. 
नई दिल्‍ली:

NEET UG 2020 परीक्षा के लिए आज रजिस्ट्रेशन की तारीख है. इच्छुक स्टूडेंट्स इस परीक्षा के लिए आज रात 11:30 बजे तक आवेदन कर सकेंगे. रजिस्ट्रेशन (NEET UG 2020 Registration) की प्रक्रिया ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर चल रही है. जिन स्‍टूडेंट्स ने फिजिक्‍स, केमिस्‍ट्री, बायोलॉजी और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास की है वे इस परीक्षा में बैठ सकते हैं. जो उम्‍मीदवार इस वक्‍त 12वीं में है वे भी इस परीक्षा को दे सकते हैं. इस परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम उम्र 17 और अधिकतम उम्र 25 तय है. आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी. NEET UG परीक्षा 3 मई 2020 को आयोजित की जाएगी. 

NEET UG 2020 Application Link (इस डायरेक्ट लिंक से करें रजिस्ट्रेशन)

इच्छुक और योग्य स्टूडेंट्स नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो कर भी परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.

NEET UG 2020 के लिए ऐसे करें आवेदन
 

- रजिस्टर करने के लिए उम्मीदवार ntaneet.nic.in पर जाएं. 
-NEET (UG) 2020 पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें.
- निर्देशों को ध्यान से पढ़ने के बाद रजिस्ट्रेशन करें.
- अब मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी ध्यान से भरें क्योंकि इस पर आगे आपको नोटिफिकेशन मिलेंगे.
- इसके बाद आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट होगा.
- अब लॉग इन कर फॉर्म भरें.
- आखिर में आपको फीस का भुगतान करना होगा. 
- सभी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एप्लीकेशन का प्रिंट ले लें.

बता दें कि नीट परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और उर्दू में आयोजित की जाएगी. नीट परीक्षा एमबीबीएस और बीडीएस पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: