NEET 2019 Result: राजस्थान के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन, टॉप 50 में शामिल हुए 7 स्टूडेंट्स

NEET 2019 Result: नीट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर अपलोड कर दिया गया है. इस साल राजस्थान का रिजल्ट सबसे शानदार रहा है. टॉप 50 की लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं.

NEET 2019 Result: राजस्थान के स्टूडेंट्स ने किया शानदार प्रदर्शन, टॉप 50 में शामिल हुए 7 स्टूडेंट्स

NEET 2019 Result: नीट 2019 परीक्षा का रिजल्ट हुआ जारी..

नई दिल्ली:

NEET 2019 Result ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दिया गया है. इस साल राजस्थान का रिजल्ट सबसे शानदार रहा है. टॉप 50 की लिस्ट में 6 स्टूडेंट्स राजस्थान के हैं. पहले स्थान पर  राजस्थान है जहां 74.30 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. दूसरे स्थान पर दिल्ली है जहां 73.73 फीसदी स्टूडेंट्स पास हुए हैं. वहीं हरियाणा  72.59 फीसदी पास होने वाले स्टूडेंट्स के साथ तीसरे नंबर पर रहा है. राजस्थान के रहने वाले नलिन खंडेलवाल ने नीट 2019 की परीक्षा में टॉप किया है. नलिन ने 720 में से 701 अंक हासिल किए हैं. दूसरे ऑल इंडिया टॉपर दिल्ली के भाविक बंसल हैं. वहीं तीसरे टॉपर यूपी के रहने वाले अक्षत कौशिक हैं. दूसरे और तीसरे टॉपर को 720 में से 700 नंबर मिले हैं. लड़कियों में माधुरी रेड़्डी ने टॉप किया है जिनकी रैंक 7 आई है. तेलंगाना की रहने वाली माधुरी ने 720 में से 695 अंक हासिल किए हैं. टॉप 100 की लिस्ट में 20 लड़कियां शामिल हैं. इस साल करीब 15.19 लाख स्टूडेंट्स ने नीट के लिए पंजीकरण कराया था. इनमें से करीब 14.10 लाख परीक्षा में शामिल हुए थे. परीक्षा 5 मई और 20 मई को हुई थी. NEET की परीक्षा हिंदी, अंग्रेजी, उर्दू, गुजराती, मराठी, उडीया, बंगाली, असम, तेलुगु, तमिल और कन्नड़ भाषा में आयोजित करवाई गई थी. बता दें कि हर साल देश के प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेजों में यूजी कोर्सेज में एडमिशन के लिए नीट प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है. 
 

NEET 2019 Result ऐसे करें चेक
 

- स्टूडेंट्स NEET की आधिकारिक वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
- यहां रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें.
- नया पेज खुलेगा, यहां आपको डिटेल्स सबमिट कर लॉग इन करना होगा.
- आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.
- इसे डाउनलोड कर एक प्रिंट भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें.

बता दें कि पिछले साल 2018 में जनरल कैटेगरी में नीट की कट ऑफ 119 अंकों तक गई थी जबकि एससी/एसटी और ओबीसी कोटा में नीट की कट ऑफ 96 अंकों तक पहुंची थी.

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

अन्य खबरें
NEET UG Result 2019: एक क्लिक में यूं देखें रिजल्ट
NEET 2019 Result Live: जारी हुआ रिजल्ट, ये है डायरेक्ट लिंक