विज्ञापन
This Article is From Aug 16, 2023

NEET SS 2023: नीट सुपर स्पेशलिटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, परीक्षा 9-10 सितंबर को  

NEET SS 2023: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिस्टी का आयोजन 9 और 10 सितंबर को किया जाएगा. एनबीई, नीट एसएस आवेदन का लिंक आज बंद कर देगा.

NEET SS 2023: नीट सुपर स्पेशलिटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज, परीक्षा 9-10 सितंबर को  
NEET SS 2023: नीट सुपर स्पेशलिटी के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि आज
नई दिल्ली:

NEET SS 2023 Registration: नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिस्टी का आयोजन सितंबर माह में किया जाना है. नेशनल बोर्ड ऑफ एगजामिनेशन नीट एसएस 2023 रजिस्ट्रेशन लिंक को आज बंद कर देगा. जिन उम्मीदवारों ने अब तक डीएम, एमसीएच प्रोग्रामों के लिए अब तक आवेदन नहीं किया है, वे एनबीई की आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं और नीट एसएस प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण कर सकते हैं. विभिन्न समूहों के लिए नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट सुपर स्पेशलिस्टी प्रवेश परीक्षा का आयोजन 9 सितंबर और 10 सितंबर को किया जाएगा. वहीं इसके नतीजे 30 सितंबर तक जारी किए जाएंगे.

NEET को लेकर तमिलनाडु में बढ़ा विवाद, CM स्‍टालिन बोले - राज्‍यपाल की चाय पार्टी का करेंगे बहिष्‍कार

NEET SS 2023: शैक्षणिक योग्यता

नीट एसएस 2023 परीक्षा में भाग लेने के लिए उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर डिग्री (एमडी, एमएस, या डीएनबी) होना जरूरी है. उम्मीदवार ने 15 सितंबर को या उससे पहले स्नातकोत्तर डिग्री पूरी कर ली हो. 

NEET UG Counselling 2023: राउंड 2 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख आज, च्वाइस फाइनिंग और लॉकिंग का मौका कल तक 

NEET SS 2023: जरूरी डॉक्यूमेंट्स

उम्मीदवारों को नीट एसएस आवेदन के समय दो तस्वीरें अपलोड करनी होंगी. ऑनलाइन आवेदन पत्र भरते समय वेबकैम या कंप्यूटर सिस्टम के इन-बिल्ट कैमरे द्वारा ली गई एक वास्तविक समय की तस्वीर अपलोड करनी होगी. इसके साथ उम्मीदवारों को तीन महीने से अधिक पुरानी एक और हालिया तस्वीर भी अपलोड करनी होगी. फोटो और अंगूठे के निशान और हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवियों को नीट एसएस इंफॉर्मेशन ब्यूरों में उल्लिखित विशिष्टताओं के अनुसार होना चाहिए. 

NVS Class 6 Admission 2023: जवाहर नवोदय विद्यालय में दाखिले की प्रक्रिया शुरू, छठी क्लास में एडमिशन के लिए आवेदन आज से शुरू

नीट एसएस 2023 के लिए कैसे करें आवेदन | How to apply for NEET SS 2023 Registration 

NBE की आधिकारिक वेबसाइट natboard.edu.in पर जाएं.

होमपेज पर NEET SS एप्लीकेशन 2023 के लिंक पर जाएं. 

एक नई विंडो खुलेगी, जिसमें आपको अपनी लॉगिन जानकारी दर्ज करनी होगी.

आवेदन पत्र भरें और सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.

अब NEET SS 2023 शुल्क का भुगतान करें.

अंत में भविष्य के लिए NEET SS 2023 आवेदन पत्र डाउनलोड करें और प्रिंट करें.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com