विज्ञापन
This Article is From Jul 23, 2016

90 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों ने दी NEET फेज 2 की परीक्षा, 17 अगस्त को आएंगे नतीजे

90 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों ने दी NEET फेज 2 की परीक्षा, 17 अगस्त को आएंगे नतीजे
नई दिल्ली: मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए नीट-2 के लिए पंजीकृत 4.75 लाख से अधिक उम्मीदवारों में से 90 फीसदी से अधिक ने हिंसा-प्रभावित श्रीनगर समेत 56 शहरों में परीक्षा दी। नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को घोषित किया जाएगा।

नेशनल एलिजीबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) को आयोजित करने वाली सीबीएसई ने एक बयान में कहा, ‘‘परीक्षा को 56 शहरों में 739 केन्द्रों पर आयोजित किया गया।’’ बयान में कहा गया, ‘‘परीक्षा के लिए कुल 4,75,785 उम्मीदवार पंजीकृत थे। देश भर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, 90 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में उपस्थित थे।’’

इस टेस्ट का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो कि बेचलर ऑफ मेडिसिन, बेचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी जैसे मेडिकल व डेंटल कोर्सेस के लिए अप्लाई करते हैं।

जबकि काउंसलिंग सेशन 18 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com