विज्ञापन
This Article is From Jul 25, 2016

NEET फेज 2 परीक्षा की आंसर-की 7 अगस्त को जारी की जाएगी

NEET फेज 2 परीक्षा की आंसर-की 7 अगस्त को जारी की जाएगी
मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में प्रवेश पाने के लिए नेशनल एलिजीबिलिटी एंट्रेंस टेस्ट (नीट) की फेज 2 परीक्षा रविवार को आयोजित की गई। नीट फेज 2 परीक्षा के लिए आधिकारिक आंसर-की (उत्तर कुंजी) 7 अगस्त को जारी की जाएगी। परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट www.aipmt.nic.in पर जाकर इसे देख सकेंगे। 

नीट-2  के लिए पंजीकृत करीब 4.75 लाख उम्मीदवारों में से 90 फीसदी से अधिक ने 56 शहरों में परीक्षा दी। नीट-1 और नीट-2 का संयुक्त परिणाम 17 अगस्त को घोषित किया जाएगा। जबकि काउंसलिंग सेशन 18 अगस्त से 30 सितंबर तक चलने की उम्मीद है।

90 फीसदी से अधिक उम्मीदवारों ने दी NEET फेज 2 की परीक्षा, 17 अगस्त को आएंगे नतीजे

इस टेस्ट का आयोजन उन उम्मीदवारों के लिए किया जाता है जो कि बेचलर ऑफ मेडिसिन, बेचलर ऑफ सर्जरी (MBBS) और बेचलर ऑफ डेंटल सर्जरी जैसे मेडिकल व डेंटल कोर्सेस में दाखिला चाहते हैं। 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
NEET Phase II 2016, NEET, NEET 2, NEET Admission, NEET Entrance Test, NEET 2016, NEET II, NEET Issue, NEET Ordinance, NEET-2, नीट, नीट की परीक्षा, नीट परीक्षा, एनईईटी, एनईईटी 2, एनईईटी परीक्षा, एनईईटी विवाद, Entrance Exam, National Eligibility Cum Entrance Test, National El, Admission 2016
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com