NEET PG Result: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) नीट पीजी रिजल्ट (NEET PG Results) जल्द जारी कर सकता है. आधिकारिक सूचना के मुताबिक नीट पीजी रिजल्ट 31 जनवरी को जारी किए जा सकते हैं. नीट पीजी रिजल्ट एनबीई के आधिकारिक पोर्टल nbe.edu.in पर जारी किए जाएंगे. नीट पीजी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नीट पीजी 2020 (NEET-PG 2020) का रिजल्ट 31 जनवरी को nbe.edu.in पर उपलब्ध होगा. बता दें कि एनबीई का कार्य नीट पीजी का आयोजन करना और नतीजे जारी करना है. नीट पीजी 2020 के लिए मार्कशीट कम रिजल्ट सर्टिफिकेट nbe.edu.in से डाउनलोड किया जा सकेगा.नीट पीजी रिजल्ट मौजूदा एडमिशन सेशन के लिए ही मान्य होगा.
नीट पीजी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि एनबीई की काउंसलिंग और सीटों के आवंटन में कोई भूमिका नहीं होगी. डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन और योग्यता का आंकलन काउंसलिंग और एडमिशन की प्रक्रिया के दौरान होगा. बता दें कि पीजी सीट के एलोटमेंट के लिए काउंसलिंग में हिस्सा लेना होगा.
काउंसलिंग में हिस्सा लेने के लिए योग्यता पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन रेगुलेशन के हिसाब से ही निर्धारित की जाएगी. इस रिजल्ट के आधार पर MD/MS/PG डिप्लोमा कोर्स में दाखिला दिया जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं