NEET MDS 2021: नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (NBE) ने नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस परीक्षा मास्टर ऑफ डेंटल सर्जरी (NEET MDS) 2021 के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं. जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह अपनी आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की आखिरी तारीख 15 नवंबर है. उम्मीदवार 15 नवंबर, 2020 को या उससे पहले 11:55 बजे तक कर सकेंगे.
NEET MDS 2021 परीक्षा का एडमिट कार्ड 9 दिसंबर, 2020 को जारी किया जाएगा. बोर्ड 16 दिसंबर, 2020 को NEET MDS 2021 का आयोजन करेगा. (परीक्षा का नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)जनरल और ओबीसी श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों को 4425 रुपये (जीएसटी सहित) का परीक्षा फीस देना होगी. जबकि SC, ST, PWD उम्मीदवारों के लिए, परीक्षा शुल्क 3245 रुपये (जीएसटी सहित) है.
NEET MDS 2021: जानें- कैसे करना है आवेदन
स्टेप 1- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर जाएं
स्टेप 2- इसके बाद “NEET MDS 2021” पर जाएं.
स्टेप 3- अब मांगी गई जानकारी भरें. (डायरेक्ट आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें)
स्टेप 4- जानकारी भरने के बाद फीस भरें और सबमिट करें.
स्टेप 5- भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं