NEET counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर NEET 2020 काउंसलिंग शेड्यूल की घोषणा की है. अभ्यर्थी काउंसलिंग का शेड्यूल mcc.nic.in पर ऑनलाइन देख सकते हैं. काउंसलिंग शेड्यूल 15% ऑल इंडिया कोटा (AIQ) और केंद्रीय और डीम्ड विश्वविद्यालयों, AIIMS और JIPMER संस्थानों द्वारा प्रस्तावित सीटों के लिए, राज्य कोटे की सीटों के लिए जारी किया गया है , NEET काउंसलिंग 2020 संबंधित राज्य अधिकारियों द्वारा अलग से आयोजित की जाएगी.
शेड्यूल के अनुसार, NEET काउंसलिंग 2020 के पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन, पेमेंट, चॉइस फीलिंग 27 अक्टूबर से 2 नवंबर, 2020 तक आयोजित की जाएगी. सीट अलॉटमेंट परिणाम 5 नवंबर, 2020 को घोषित किया जाएगा. काउंसलिंग का दूसरा रउंड18 से 22 नवंबर, 2020 तक आयोजित किया जाएगा. (डायरेक्ट शेड्यूल देखने के लिए यहां क्लिक करें)
कब आए थे नीट के परिणाम
नीट के परिणाम 16 अक्टूबर को जारी कर दिए थे. इस साल NEET की परीक्षा में ओडिशा के शोएब आफताब ने टॉप किया है. उन्होंने 720 में 720 अंक हासिल किए हैं.
इस साल टॉप- 5 में तीन लड़कियां शामिल हैं. जिनके नाम हैं.
1- शोएब आफताब (720)
2- आकांक्षा सिंह (720)
3- त्वमला स्निक्था (715)
4- विनीत शर्मा (715)
5- अमृता खेतान (715)
NTA NEET मार्किंग स्कीम
NEET 2020 परीक्षा में तीन सेक्शन - फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी (बॉटनी और जूलॉजी) में 180 मल्टीचॉइस क्वेश्चन शामिल थे. NEET 2020 के फिजिक्स और केमिस्ट्री सेक्शन में 45 मल्टीचॉइस क्वेश्चन शामिल थे. इसी के साथ बायोलॉजी में 90 क्वेश्चन पूछे गए थे. NEET 2020 परीक्षा कुल 720 अंकों के लिए आयोजित की गई थी. NTA NEET 2020 मार्किंग स्कीम के अनुसार, हर सही उत्तर के लिए चार अंक दिए जाते हैं और हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काटा जाता है.
उदाहरण-
NEET 2020 स्कोर = (सही उत्तरों की संख्या x 4) - (गलत उत्तरों की संख्या x 1)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं