विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2020

NEET Counselling 2020: एमसीसी ने कॉलेजों में रिपोर्टिंग के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, जानिए डिटेल

NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET 2020 के पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कॉलेजों में रिपोर्ट करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है.

NEET Counselling 2020: एमसीसी ने कॉलेजों में रिपोर्टिंग के लिए अंतिम तारीख आगे बढ़ाई, जानिए डिटेल
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

NEET Counselling 2020: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने NEET 2020 के पहले राउंड में शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों के लिए कॉलेजों में रिपोर्ट करने की अंतिम तारीख आगे बढ़ा दी है. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, उम्मीदवार अब 14 नवंबर तक संस्थानों में रिपोर्ट कर सकते हैं. इससे पहले NEET काउंसलिंग 2020 राउंड 1 के परिणाम के बाद मेडिकल कॉलेजों में रिपोर्ट करने की अंतिम तारीख 12 नवंबर 2020 थी, लेकिन अब अंतिम तारीख को आगे बढ़ाकर 14 नवंबर कर दिया गया है. एमसीसी ने नीट काउंसलिंग के पहले राउंड का रिजल्ट 6 नवंबर को जारी किया था. 

NEET counselling 2020: MCC extends round 1 reporting date

एक आधिकारिक बयान में कहा गया है, "यह सभी उम्मीदवारों और प्रतिभागी कॉलेजों की जानकारी के लिए है कि अलॉट किए गए कॉलेजों में रिपोर्टिंग / प्रवेश की तारीख 14 नवंबर 2020 तक बढ़ा दी गई है."

आधिकारिक कार्यक्रम के अनुसार, 15% अखिल भारतीय कोटा (AIQ) सीटों के लिए NEET काउंसलिंग 2020 के दूसरे राउंड के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 18 से 22 नवंबर तक होगी. दूसरे राउंड के परिणाम 25 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. 

AIQ NEET 2020 काउंसलिंग के मोप-अप राउंड के लिए पंजीकरण 10 दिसंबर से शुरू होगा और परिणाम 17 दिसंबर को घोषित किया जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com