NEET 2021 Syllabus: राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (NEET 2021) मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा संबद्ध कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में ग्रेजुएट मेडिकल कोर्सेस में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है. NEET 2021 परीक्षा के लिए अभी तारीखों की घोषणा नहीं हुई है. वहीं, प्रवेश परीक्षा NEET 2021 का सिलेबस, नीट परीक्षा के शेड्यूल के साथ साझा किए जाने की उम्मीद है.
मेडिकल के इच्छुक उम्मीदवार NEET परीक्षा की तारीखों और NEET के सिलेबस के बारे में जानने के लिए काफी उत्सुक हैं, ताकि वे प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर सकें.
NEET 2021 की प्रवेश प्रक्रिया ऑनलाइन आयोजित की जाएगी. इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है. NEET परीक्षा के माध्यम से करीब 1,248 मेडिकल कॉलेजों में नीट स्कोर के आधार पर एडमिशन दिया जाता है. उम्मीदवारों को NEET 2021 की तारीखों और सिलेबस की घोषणा के लिए आधिकारिक वेबसाइट mcc.nic.in का नज़र बनाए रखने की सलाह दी जाती है.
पिछले साल NEET 2020 का आयोजन 13 और 14 सितंबर को किया गया था, जबकि प्रवेश परीक्षा के लिए सिलेबस दिसंबर 2019 में साझा किया गया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं