NEET 2019 Answer Key: जल्द जारी होगी नीट परीक्षा की आंसर-की, यूं कर पाएंगे डाउनलोड

NEET 2019 Answer Key जल्द NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी कर दी जाएगी. स्टूडेंट्स को आसंर-की डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा.

NEET 2019 Answer Key: जल्द जारी होगी नीट परीक्षा की आंसर-की, यूं कर पाएंगे डाउनलोड

NEET 2019 Answer Key: नीट आंसर-की ntaneet.nic.in पर जारी की जाएगी.

नई दिल्ली:

नीट 2019 (NEET 2019) परीक्षा की आंसर-की (NEET Answer Key) जल्द जारी की जाएगी. नीट 2019 परीक्षा की आंसर-की (NEET 2019 Answer Key) NTA की ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी की जाएगी. स्टूडेंट्स इस वेबसाइट पर जाकर ही आंसर-की (NEET Answer Key 2019) डाउनलोड कर पाएंगे. स्टूडेंट्स को आसंर-की डाउनलोड करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि की मदद से लॉग इन करना होगा. बता दें कि आज NTA ने ओडिशा में नीट परीक्षा (NEET 2019 Exam) का आयोजन किया. करीब 42 हजार स्टूडेंट्स ने ओडिशा में हुई नीट परीक्षा (NEET Odisha) में भाग लिया. देश भर के बाकी राज्यों में NEET 2019 परीक्षा 5 मई को आयोजित की गई थी. परीक्षा दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे तक चली थी. परीक्षार्थियों के अनुसार भौतिकी और रसायन विज्ञान का पेपर उम्मीद से अधिक कठिन था. जबकि जीवविज्ञान का पेपर इसकी तुलना में आसान था. एक्सपर्ट्स का मानना है कि सामान्य वर्ग की कट ऑफ तकरीबन 510 अंक तक जाने वाली है. अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए 490, एससी के लिए 395 व एसटी के लिए इसके करीब 350 अंक तक रहने की संभावना हैं.
 

NEET Answer Key 2019 इन स्टेप्स से कर पाएंगे डाउनलोड
 

स्टेप 1: स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जाएं.
स्टेप 2: वेबसाइट पर दिए गए आंसर-की के लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: अब रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि डालकर सबमिट करें.
स्टेप 4: आंसर-की स्क्रीन पर आ जाएगी.
स्टेप 5:अब आप आंसर-की डाउनलोड कर सकते हैं.

अन्य खबरें
RBSE 12th Arts Result 2019: क्या 24 मई को आएगा रिजल्ट? जानिए बोर्ड ने क्या कहा...
NIOS Deled Result 2019: चौथे सेमेस्टर का रिजल्ट जल्द होगा जारी, dled.nios.ac.in पर यूं कर पाएंगे चेक

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com