
सांकेतिक तस्वीर
केरल के एनसीसी कैडेट्स के लिए अच्छी खबर. उन्हें जल्द ही विमान उड़ाने की ट्रेनिंग दी जाएगी. तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में दो केरल एयर स्क्वॉड्रनों से जुड़े दो ‘जेन एयर’ माइक्रोलाइट विमानों को तीन साल के अंतराल के बाद उड़ान भरने की इजाजत मिल गयी है.
इंजन और कल-पुर्जों के मरम्मत और अन्य प्रशासनिक कारणों से केरल में एनसीसी कैडेटों के लिए उड़ान प्रशिक्षण तीन साल से ज्यादा समय से सपना सरीखा था.
चार कैडेटों ने भरी उड़ान
रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘यह सपना कल हकीकत बन गया जब दो एयर स्कवाड्रन से जुड़े चार कैडेटों ने नेवल एयर बेस, आईएनएस गरूड़ कोच्चि से उड़ान भरी.’’ दोनों एयर स्कवॉड्रन विंग के कमान अधिकारी कमांडर एस के मेनन और विंग कमांडर वी गणेश नारायणन कैडेटों को दो माइक्रोलाइट विमानों से उनके पहली हवाई उड़ान पर ले गए.
इंजन और कल-पुर्जों के मरम्मत और अन्य प्रशासनिक कारणों से केरल में एनसीसी कैडेटों के लिए उड़ान प्रशिक्षण तीन साल से ज्यादा समय से सपना सरीखा था.
चार कैडेटों ने भरी उड़ान
रक्षा विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘यह सपना कल हकीकत बन गया जब दो एयर स्कवाड्रन से जुड़े चार कैडेटों ने नेवल एयर बेस, आईएनएस गरूड़ कोच्चि से उड़ान भरी.’’ दोनों एयर स्कवॉड्रन विंग के कमान अधिकारी कमांडर एस के मेनन और विंग कमांडर वी गणेश नारायणन कैडेटों को दो माइक्रोलाइट विमानों से उनके पहली हवाई उड़ान पर ले गए.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं