विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2016

इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित होंगे 11 नये केंद्रीय विद्यालय और 5 नवोदय विद्यालय

इन नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थापित होंगे 11 नये केंद्रीय विद्यालय और 5 नवोदय विद्यालय
नयी दिल्ली: केंद्र सरकार नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में 11 केंद्रीय विद्यालय और पांच नवोदय विद्यालय स्थापित करेगी जो इन क्षेत्रों के लोगों को विकास से जोड़ने के प्रयासों का हिस्सा है.

गृह मंत्रालय की पहल के तहत चिन्हित क्षेत्रों में मानव संसाधन विकास मंत्रालय केंद्र सरकार संचालित स्कूल स्थापित करेगा. ये ऐसे क्षेत्र हैं जहां बुनियादी शिक्षा की कमी है.

जिन जिलों में केंद्रीय विद्यालय स्थापित किये जायेंगे उनमें बिहार का नवादा, छत्तीसगढ़ का सुकमा, कोंदागांव और बीजापुर, झारखंड का खूंटी, गिरिडीह, चतरा, दुमका, पलामू और महाराष्ट्र का गढ़चिरौली जिला शामिल है.

देश में 35 जिले नक्सल हिंसा से सबसे अधिक प्रभावित क्षेत्रों में हैं जो देश के 10 राज्यों में स्थित है. इनमें से 24 जिलों में अभी 52 केंद्रीय विद्यालय हैं.

पांच नये नवोदय विद्यालय झारखंड में रामगढ़ एवं खूंटी में और छत्तीसगढ़ में नारायणपुर, बीजापुर एवं कांेदागांव जिले में स्थापित होंगे.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Naxal Hit Areas, Kendriya Vidyalayas, Navodaya Vidyalayas, केंद्र सरकार, नक्सल प्रभावित क्षेत्र, केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com