नयी दिल्ली:
नवोदय विद्यालय भर्ती परीक्षा 2016 की आंसर-की जारी कर दी गई है. सीबीएसई ने 11 दिसंबर, 2016 को आयोजित हुई भर्ती परीक्षा की आंसर-की ओएमआर शीट के साथ रिलीज की है. यह एग्जाम पीजीटी/टीजीटी/मिसलेनीअस कैटेगरी टीचर्स/थर्ड लेंग्वेज टीचर्स की भर्तियों के लिए हुआ था. ओएमआर शीट और आंसर-की nvshq.org और mecbsegov.in से डाउनलोड की जा सकती है.
इसके अलावा उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर 2 अप्रैल, 2017 तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार इन्हीं वेबसाइट पर अपनी आपत्ति को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. ध्यान रहे कि ई-मेल, पोस्ट, फैक्स या व्यक्तिगत आदि रूप से दर्ज करवाई गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्रत्येक चुनौती के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान एचडीएफसी ई-चालान के जरिए होगा. फीस नॉन-रिफंडेबल होगी. लेकिन अगर बोर्ड आपत्ति को स्वीकार कर लेता है तो फीस वापस कर दी जाएगी. इस संबंध में सीबीएसई का निर्णय अंतिम होगा.
यूं डाउनलोड करें आंसर-शीट
- nvshq.org पर जाएं.
- बाएं हाथ पर दिए गए Click here to download OMR Sheet & Answer keys for the written examination held on 11.12.2016 for the post of PGTs, TGTs, Misc. Category and IIIrd language teachers in NVS के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नई विंडो खुलने पर Download OMR & Answer keys Challenge (PGT/TGT/TGT Misc/TGT- Third language) के टैब पर क्लिक करें
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और लॉग-इन करें
इसके अलावा उम्मीदवार किसी प्रश्न के उत्तर को लेकर 2 अप्रैल, 2017 तक आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए उम्मीदवार इन्हीं वेबसाइट पर अपनी आपत्ति को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. ध्यान रहे कि ई-मेल, पोस्ट, फैक्स या व्यक्तिगत आदि रूप से दर्ज करवाई गई आपत्तियों को स्वीकार नहीं किया जाएगा. प्रत्येक चुनौती के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस का भुगतान एचडीएफसी ई-चालान के जरिए होगा. फीस नॉन-रिफंडेबल होगी. लेकिन अगर बोर्ड आपत्ति को स्वीकार कर लेता है तो फीस वापस कर दी जाएगी. इस संबंध में सीबीएसई का निर्णय अंतिम होगा.
यूं डाउनलोड करें आंसर-शीट
- nvshq.org पर जाएं.
- बाएं हाथ पर दिए गए Click here to download OMR Sheet & Answer keys for the written examination held on 11.12.2016 for the post of PGTs, TGTs, Misc. Category and IIIrd language teachers in NVS के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- नई विंडो खुलने पर Download OMR & Answer keys Challenge (PGT/TGT/TGT Misc/TGT- Third language) के टैब पर क्लिक करें
- नया पेज खुलने पर अपना रोल नंबर और जन्मतिथि डालें और लॉग-इन करें
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं