विज्ञापन
This Article is From Feb 18, 2016

रेड लाइट इलाके में पढ़ाने वाली मुंबई की ये टीचर 7 करोड़ के पुरस्कार के लिए नामित

रेड लाइट इलाके में पढ़ाने वाली मुंबई की ये टीचर 7 करोड़ के पुरस्कार के लिए नामित
रॉबिन चौरसिया
लंदन: मुंबई में शहर के रेड लाइट इलाकों की लड़कियों के लिए एक गैर लाभकारी स्कूल चलाने वाली एक भारतीय शिक्षक को शिक्षकों के वैश्विक पुरस्कार के लिए चयनित 10 शीर्ष लोगों में नामित किया गया है।

10 लाख डॉलर (करीब 7 करोड़ रुपये) के ग्लोबल शिक्षक पुरस्कार 2016 के लिए 'क्रांति' की संस्थापक रॉबिन चौरसिया का मुकाबला ब्रिटेन, अमेरिका, नैरोबी, फलस्तीन, जापान, फिनलैंड, आस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के शिक्षकों से है।

प्रख्यात वैज्ञानिक स्टीफन हॉकिंग ने लंदन में टॉप 10 की घोषणा करते हुए कहा, ‘‘हर महान कलाकार, दार्शनिक, वैज्ञानिक के पीछे एक शिक्षक होता है।’’ उन्होंने कहा कि जीवन कितना ही कठिन क्यों ना हो पर्दे के पीछे से शिक्षक हमें आगे का रास्ता दिखाते हैं।

पुरस्कार की घोषणा 13 मार्च को दुबई में एक समारोह में की जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Mumbai Teacher, Robin Chaurasiya, Sex Workers, Sex Workers' Daughters, Kranti, Global Teacher Prize, रेड लाइट इलाका, भारतीय शिक्षक, मुंबई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com