MPBSE 10th, 12th Revised Board Exam Dates: मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा विभाग ने कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं की तारीखें बदल दी हैं. अब कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा 30 अप्रैल से 19 मई तक और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 1 मई से 21 मई तक होंगी. छात्र बोर्ड परीक्षा की नई तारीखें आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in से एक्सेस कर सकते हैं.
बता दें कि पहले कक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 15 मई को समाप्त होनी थीं और कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 18 मई को समाप्त होने वाली थीं. लेकिन अब 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है.
चार परीक्षाओं की तारीखों को संशोधित किया गया है, जिसके हिसाब से कक्षा 10वीं का मैथेमेटिक्स का पेपर अब 19 मई को होगा.
नए शेड्यूल के अनुसार, कक्षा 12वीं की बायोलॉजी की परीक्षा 20 मई को होगी, कक्षा 12वीं की भारतीय संगीत की परीक्षा 11 मई को होगी और कक्षा 12वीं की सूचना विज्ञान की परीक्षा 21 मई को होगी.
मध्य प्रदेश 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन पेन-एंड-पेपर मोड में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएंगी.
वहीं, COVID-19 स्थिति के कारण मध्य प्रदेश सरकार कक्षा 1 से 8वीं कक्षा के छात्रों को क्लास प्रोजेक्ट के आधार पर अगली कक्षाओं में पदोन्नत करेगी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं