MHT CET Answer Key 2020: महाराष्ट्र कॉमन एंट्रेंस टेस्ट सेल ने MHT CET 2020 परीक्षा की आंसर की जारी कर दी है. परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in से आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं. MHT CET आंसर की में सभी सवालों के सही जवाब उपलब्ध हैं, जो एंट्रेंस परीक्षा में पूछे गए थे. आंसर की के अलावा उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट्स भी जारी कर दी गई है.
स्टेट सेल ने उम्मीदवारों को MHT CET प्रोविजनल आंसर की पर आपत्ति उठाने का मौका भी दिया है. उम्मीदवार आंसर की पर 12 नवंबर को दोपहर 1 बजे तक ही आपत्ति उठा सकेंगे. आंसर की पर आपत्ति उठाने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक ऑब्जेक्शन के लिए 1000 रुपये फीस जमा करनी होगी. इसके बाद फाइनल आंसर की 28 नवंबर को जारी की जाएगी.
MHT CET Answer Key 2020: Direct Link
MHT CET 2020 Answer Key: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जाएं.
- इसके बाद पूछी गई जानकारी भरें.
- अब MHT CET आंसर की के लिंक पर क्लिक करें.
- अब सभी जानकारी सबमिट करके आंसर की डाउनलोड कर लें.
MHT CET Answer Key: आंसर की पर ऐसे उठा सकते हैं आपत्ति
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mhtcet2020.mahaonline.gov.in पर जाएं.
- अब अपने पासवर्ड और आईडी की मदद से लॉग इन करें.
- इसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद ऑब्जेक्शन फॉर्म पर क्लिक करें.
- अब सभी जानकारी भरकर सबमिट कर दें.
कब जारी होगा रिजल्ट?
जानकारी के मुताबिक, MHT CET रिजल्ट 2020, 28 नवंबर या उससे पहले जारी हो सकता है. इस साल लगभग 4.35 लाख उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए रजिस्टर किया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं